Petrol या diesel खरीदने पर मिलेंगे ये प्रोडक्टस फ्री

Petrol या diesel खरीदने पर मिलेंगे ये प्रोडक्टस फ्री

Petrol या diesel के बढ़ते दामों को लेकर लोगों के बीच खलबली मची हुई है।

डेस्क-Petrol या diesel खरीदने पर ग्राहकों को बाइक, लैपटॉप, एयर कंडिशनर या वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्टस फ्री में मिल सकते हैं।

आज के नए युग में लैपटॉप, एयर कंडिशनर, स्मार्टफोन और वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट का यूज हर कोई अपने घर में करता है। इसे खरीदने के लिए आपको पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन अगर यह सब आपको फ्री में मिल जाए तो फिर क्या कहना|

Google Play Store में छिपा मालवेयर आपके smartphone को कर सकता है डैमेज

Petrol या diesel के बढ़ते दामों को लेकर लोगों के बीच खलबली मची हुई है। इसी बीच मध्य प्रदेश में स्थित एक पेट्रोल पंप के मालिक ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। इसके तहत Petrol या diesel खरीदने पर ग्राहकों को बाइक, लैपटॉप, एयर कंडिशनर या वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्टस फ्री में मिल सकते हैं।

जानें क्या हैं ऑफर डिटेल्स

  • Petrol पंप के मालिक ने ऑफर दिया है कि अगर कोई कस्टमर 5 हजार लीटर तेल खरीदता है तो उसे मोबाइल, साइकल और घड़ी फ्री मिल सकती है।
  • वहीं, अगर कोई ग्राहक 15 हजार लीटर पेट्रोल खरीदता है तो उसे अलमारी, सोफा सेट या फिर 100 ग्राम सिल्वर कॉइन फ्री मिल सकता है।
  • इसके अलावा 25 हजार लीटर डीजल खरीदने पर ग्राहकों को ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन और 50 हजार लीटर डीजल पर स्प्लिट एसी व लैपटॉप मिल सकता है।
  • इसके अलावा 1 लाख लीटर डीजल खरीदने पर ग्राहक स्कूटर व मोटरसाइकल जीत सकते हैं।
  • इस ऑफर का कई कस्टमर अभी तक लाभ उठा चुके हैं।

Financial संकट से निपटने के लिए हमेशा रहें अलर्ट

ये है Petrol की कीमते

  • मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 14 पैसे महंगा हुआ है।
  • इसके बाद पेट्रोल 80.87 पैसे और डीजल 72.97 पैसे प्रति लीटर हो गया है।
  • वहीं, मुंबई में पेट्रोल 88 रुपये 26 पैसे और डीजल 77 रुपये 47 पैसे प्रति लीटर रहा है।
  • महाराष्ट्र के परभाणी में पेट्रोल की कीमतें 90 रुपये प्रति लीटर के पार हो गई है।
  • चेन्नई में पेट्रोल 84.05 रुपये और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर का भाव है।
  • वहीं कोलकता में तो पेट्रोल 83.75 रुपये और डीजल 75.82 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।
  • टैक्स की कम दरों से अन्य मेट्रो शहरों की तुलना में दिल्ली में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत सबसे कम है।

Share this story