वायु सेना प्रमुख ने कहा वायु सेना क्षमताएं बढ़ाने के लिए राफेल लड़ाकू विमान और एस-400 मिसाइल खरीद रही

वायु सेना प्रमुख ने कहा वायु सेना क्षमताएं बढ़ाने के लिए राफेल लड़ाकू विमान और एस-400 मिसाइल खरीद रही

दिल्ली-एयर फोर्स चीफ बीरेंद्र सिंह धनोआ ने कहा कि भारत के पड़ोसी निष्क्रिय नहीं बैठे हैं और चीन जैसे देश अपनी वायु सेना का आधुनिकीकरण कर रहे हैं।भारतीय वायु सेना के बल की संरचना, 2035 पर एक संगोष्ठी में धनोआ ने कहा कि सरकार भारतीय वायु सेना की क्षमताएं बढ़ाने के लिए राफेल लड़ाकू विमान और एस-400 मिसाइल खरीद रही है।

हमारी सबसे बड़ी समस्या कम संख्याबल होना है। कहा कि 42 स्वीकृत स्क्वार्डन होने के बाद भी हमारे पास केवल 31 स्कवार्डन हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास 42 स्क्वार्डन भी होते फिर भी हम अपने दो क्षेत्रीय प्रतिद्वंदियों की सम्मिलित संख्या से कम ही रहेंगे।

गाजियाबाद के एक toll tax पर एक बार फिर हुआ जमकर हंगामा

IndvsEng England Team ने Alastair Cook दिया जीत की विदाई

  • चीन के पास करीब 1700 फाइटर एयरक्राफ्ट हैं इनमें भी करीब 700 चौथी जेनरेशन के हैं।
  • बीते दस साल में चीन ने ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को बेहतर किया है।
  • दुनिया में कोई भी देश उस तरह के गंभीर खतरे का सामना नहीं कर रहा है जैसा भारत कर रहा है।
  • उन्होंने कहा कि दुश्मनों के इरादे रातोंरात बदल सकते हैं और वायु सेना को उनके स्तर के बल की जरुरत है।

Share this story