डॉक्टरों को मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया प्रोत्साहित कहा कर रहे हैं अच्छा काम

डॉक्टरों को मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया प्रोत्साहित कहा कर रहे हैं अच्छा काम

डॉक्टर माने इसे पुण्य का काम

लखनऊ -कायाकल्प स्वच्छता मिशन के तहत डाक्टरो के सम्मान समारोह में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह बयान पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष पुरुष्कार की संख्या ज्यादा है ।
पूरे प्रदेश में सीएचसी 820 है पूरे यूपी में उनकी भी संख्या पुरुष्कार में बढ़ी है ।उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगली बार संख्या ज्यादा होनी चाहिए ।

2 हजार से ज्यादा पीएचसी है लेकिन कम संख्या है दुखद है इसे बढ़ाने की ज्यादा है।यूपी के डॉक्टर्स के ऊपर जो प्रेशर है 22 करोड़ की जनता का उसके बाद भी काम अच्छे से कर रहे है ।मंत्री ने कहा कि उनपर मुझे पूरा विश्वास है सिद्धार्थ नाथ सिंह ।
स्वास्थ्य से संबंधित फंड के खर्च न होने पर मंत्री ने कहा कि जो फंड स्वास्थ्य का है सीएचसी पीएचसी में तमाम मदो का 40 प्रतिशत से ज्यादा खर्च नही हो पा रहा है ।इस बारे में सीएमओ को ध्यान देने की बात है ।
बरेली की घटना के बारे में कहा कि बरेली में ड्रेन फुल हो गया है जिसमे से बदबू आती है ।लेकिन उसकी व्यवस्था समय रहते नही की गई थी इसलिए एक्शन लेना पड़ा ।
और क्या कहा मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने

  • 51 डिस्ट्रिक हॉस्पिटलों को वर्ड बैंक के जरिये इनको सुधारने की व्यवस्था की जा रही है ।
  • स्वछता और इमारत देख कर मरीज को अंदाज लगता है इलाज की व्यवस्था का।
  • जीई और एईएस के मामले गंदगी से बढ़ते है ।
  • बीआरडी मेडिकल कालेज में संख्या बहुत ही कम हो गयी है ।
  • डॉक्टर्स अगर इलाज को पुण्य का काम मान कर करे तो पूरे देश मे प्रथम होंगे और बदायूं की घटना नही होगी ये कमी है हमारी बदायूं की घटना हो गई ।
  • जन औषधि केंद्र को लेकर पीएम ने बधाई दी है
  • यूपी को मॉडल के तहत मानते हुए देश के अन्य प्रदेश में भी केंद्र खोले जाएंगे

Share this story