Patanjali कंपनी ने दूध और दही किया लांच

Patanjali कंपनी ने दूध और दही किया लांच

Patanjali कंपनियों के मुकाबले एक से दो रुपये प्रति लीटर कम होगी

डेस्क-योग गुरू बाबा रामदेव की कंपनी Patanjali अब दूध और दही आज लांच कर दिया है बाबा रामदेव ने कहा है कि कि सारे उत्पादों में किसी तरह की कोई मिलावट नहीं है और ग्राहकों को शुद्ध उत्पाद मिलेंगे।

Patanjali आर्युवेद के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने बताया कि लोगों को गाय का शुद्ध दूध और इससे बने उत्पाद अब बहुत ही कम दर पर मिलेंगे।

जिन राज्यों में कंपनी ने अपने उत्पादों की बिक्री सबसे पहले शुरू करेगी उनमें दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र शामिल हैं। पतंजलि का मुख्य मुकाबला अमूल, मदर डेयरी, सरस, नमस्ते इंडिया, पारस और गोपालजी जैसी कंपनियों से होगा।

रुपये में लगातार गिरावट की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई बैठक

Ganesh Chaturthi 2018 वास्तु के अनुसार जानिए भगवान गणेश जी स्थापन किस दिशा में रखनी चाहिए

  • दूध की कीमत अन्य कंपनियों के मुकाबले एक से दो रुपये प्रति लीटर कम होगी।
  • पतंजलि चिकित्सालय और आरोग्य केंद्रों पर उपलब्ध कराएगी।
  • इसके अलावा अन्य दुकानदारों के जरिए भी कंपनी इनको बेचेगी।
  • सबसे पहले उन लोगों को मिलेंगे जो लोग पहले रजिस्ट्रेशन कराएगे

दांतों से लेकर पाचन तंत्र जैसी कई प्रॉब्लम को दूर करता है Pineapple


Share this story