Glen Maxwell को Australia Test Team में नही मिली जगह

Glen Maxwell को Australia Test Team में नही मिली जगह

Glen Maxwell 29 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर के लिए इस सीरीज से बाहर किया

डेस्क-Australia ऑलराउंडर Glen Maxwell ने बताया कि जब वह सफेद जर्सी और हरी कैप पहने हुए बैठे थे उसी दौरान उन्हें फोन पर राष्ट्रीय Test Team में नहीं चुने जाने की निराशाजनक सूचना मिली थी। Glen Maxwell को अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए Australia की टीम में नहीं चुना गया है जबकि चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय इस टीम में पांच नवोदित खिलाड़ियों को शामिल किया है।

Glen Maxwell 29 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर के लिए इस सीरीज से बाहर किया जाना काफी दुखद है और उन्होंने इस पर खुलकर निराशा भी जताई है। वहीं पूर्व Australia कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी मैक्सवेल को टीम से बाहर करने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, यदि मैं Glen Maxwell होता तो सोचता कि मुझे टीम में मौका क्यों नहीं दिया गया।

इंडिया Test Series हराने के बाद ICC Rankings आई सामने Virat Kohli टॉप Alastair Cook दसवें स्थान कहा अलविदा

Saff cup 2018 भारतीय फुटबॉल टीम ने पाकिस्तान को 3-1 हाराकर SemiFinals में प्रवेश किया

  • Glen Maxwell ने पाकिस्तान सीरीज के लिए टीम से बाहर किए जाने के फैसले पर निराशा जताते हुए कहा, ''मेरे लिए यह बात को पचाने में काफी समय लग गया।
  • यह सुनने में अजीब लगेगा लेकिन जब मुझे फोन आया तो उस समय मैंने टेस्ट जर्सी बैगी ग्रीन पहनी हुई थी।
  • दरअसल मैं एक प्रायोजक के लिए फोटोशूट कर रहा था और उस समय ग्रीन कैप मेरे सिर पर थी।''

Share this story