Alastair Cook के बाद England का ये भी खिलाडी लिया संन्यास

Alastair Cook के बाद England का ये भी खिलाडी लिया संन्यास

42 साल के Collingwood पहले ऐसे इंग्लिश कप्तान बने थे

डेस्क-England के पूर्व कप्तान Alastair Cook के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद अब राष्ट्रीय टीम के एक अन्य पूर्व कप्तान Paul Collingwood ने भी मौजूदा सत्र की समाप्ति के बाद पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है।

Collingwood मौजूदा सत्र की समाप्ति के बाद क्रिकेट के संन्यास ले लेंगे। 42 साल के Collingwood पहले ऐसे England कप्तान बने थे जिन्होंने अपने नेतृत्व में England क्रिकेट टीम को किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में जीत दिलाई थी। उनकी कप्तानी में वर्ष 2010 में इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व टी 20 खिताब जीता था। वह अब 24 सितंबर को मिडलसेक्स के खिलाफ अपने अंतिम मैच के साथ पेशेवर क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे।

इंडिया Test Series हराने के बाद ICC Rankings आई सामने Virat Kohli टॉप Alastair Cook दसवें स्थान कहा अलविदा

Saff cup 2018 भारतीय फुटबॉल टीम ने पाकिस्तान को 3-1 हाराकर SemiFinals में प्रवेश किया

  • Paul Collingwood इंग्लैंड की तीन ऐसी एशेज सीरीज टीम का हिस्सा रहे जिसने चिर प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी। उ
  • न्होंने वर्ष 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
  • मैं जानता था कि कभी न कभी यह दिन आ जाएगा लेकिन मेरे लिये यह आसान नहीं है, मेरे लिये यह भावनात्मक निर्णय है।
  • मैं जानता हूं कि यह सही समय है और मैंने अपने जीवन की सारी बची उर्जा इस खेल को दी है।
  • मैंने England और डरहम टीम के साथ बहुत कुछ हासिल किया है जिसकी मैं कल्पना नहीं कर सकता था।
  • मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं। मैं अपने आने वाले भविष्य को लेकर उत्साहित हूं और नयी चुनौतियों के लिए भी तैयार हूं।

Share this story