Asia Cup 2018 कल से शुरू होगा Asia Cup का महामुकबला

Asia Cup 2018 कल से शुरू होगा Asia Cup का महामुकबला

Asia Cup 2018 में उसकी नजर 7वीं बार खिताब पर कब्जा जमाने होगी

डेस्क-Asia Cup 2018 भारत का भले ही इंगलैंड दौरे पर प्रदर्शन निराश करने वाला है लेकिन शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले एशिया कप 2018 में उसकी नजर 7वीं बार खिताब पर कब्जा जमाने की होगी।

भारतीय टीम ने उसके नियमित कप्तान विराट कोहली को एशिया कप से विश्राम दिया है जबकि ओपनर रोहित शर्मा इस टूर्नामैंट में टीम की कप्तानी संभालेंगे। भारतीय टीम टैस्ट मैच में बेशक इंगलैंड में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हो लेकिन सीमित ओवरों में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है।

इंडिया Test Series हराने के बाद ICC Rankings आई सामने Virat Kohli टॉप Alastair Cook दसवें स्थान कहा अलविदा

IndvsEng England Team ने Alastair Cook दिया जीत की विदाई

  • टूर्नामैंट से पहले क्वालीफाइंग टूर्नामैंट खेला गया था जिसमें हांगकांग विजेता रहा था |
  • उसने मुख्य टूर्नामैंट में जगह बनाई थी।
  • Asia Cup में 6 टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया है।
  • Group A में भारत और उसका चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान तथा क्वालीफायर हांगकांग हैं
  • जबकि Group B में अफगानिस्तान, बंगलादेश और श्रीलंका हैं।
  • हर Group में शीर्ष दो-दो टीमें सुपर फोर में पहुंचेंगी जिसके बाद 2 टॉप टीमों के बीच फाइनल होगा।

बच्चों के Study Room में जरूर होनी चाहिए माँ सरस्वती की फोटो


Share this story