मजार की रखवाली करने वाला बाबा बना हैवान, नाबालिग लड़के से किया अप्राकृतिक दुष्कर्म

मजार की रखवाली करने वाला बाबा बना हैवान, नाबालिग लड़के से किया अप्राकृतिक दुष्कर्म

बाराबंकी पुलिस ने बच्चे को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

बाराबंकी -बाराबंकी में एक मज़ार के अन्दर एक मासूम बच्चे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। बच्चे से दुष्कर्म करने का आरोप किसी और पर नही बल्कि मज़ार की देखरेख करने वाले बाबा पर ही लगा है।

आरोपी बाबा के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

जिस तरह मन्दिर की देख रेख करने और वहां पूजा पाठ करने वाले को पुजारी कहते है उसी तरह मज़ार की व्यवस्था और देखरेख करने वाले को मुजावर कहते है। इसी मुजावर पर आज एक लड़के ने अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने बच्चे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर बच्चे को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया है। आरोपी मुजावर को भी पुलिस ने गिरतार कर लिया है।

बदल रहा है मौसम, Viral Fever से बचने के लिए करे ये उपाय


मामला बाराबंकी के रेलवे स्टेशन से सटी हुई एक मज़ार का है। जहां मज़ार की देख रेख करने वाले एक बाबा अहमद अली उर्फ कल्लू बाबा पर एक नाबालिग लड़के के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। मासूम बच्चे की तहरीर पर बाराबंकी की जीआरपी ने आरोपी बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्चे को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला

  • पीड़ित लड़के की अगर माने तो बाराबंकी के रेलवे स्टेशन पर हरदोई जनपद का रहने वाला एक बच्चा स्टेशन पर ट्रेन से आया था।
  • ट्रेन से उतरने पर वहां जोरदार बारिश शुरू हो गयी और लड़का मज़ार देख कर पानी से बचने के इरादे से मज़ार में जाकर बैठ गया।
  • तभी वहां के बाबा की नज़र बच्चे पर पड़ी और उसने उसे दस रुपये कुछ खाने के लिए दिया।
  • लड़का जब खा पीकर वापस आया तो बाबा ने लड़के से अपना पैर दबाने को कहा जिसे लड़के ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया और उसके पैर दबाने लगा।
  • लड़के द्वारा पैर दबाने की बात मानने के बाद वह अपने असली रंग में आ गया। बाबा ने लड़के को 3 सौ रुपये देकर उसकी बात मानने को कहा। जिसपर लड़के ने इनकार कर दिया।
  • इस पर बाबा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
  • बाबा ने मज़ार के दरवाजे को बन्द कर लिया और लड़के के साथ जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म किया।
  • बाबा से छूटने के बाद लड़का रेलवे स्टेशन पर ही जीआरपी को आपबीती सुनाई।
  • जिस पर लड़के की तहरीर पर जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर बाबा को गिरफ्तार कर लिया।

Patanjali कंपनी ने दूध और दही किया लांच

बाराबंकी के जिला अस्पताल के डॉक्टर एस. के. सिंह ने साफ-साफ तो कुछ नही बताया मगर काफी कुरेदे जाने के बाद उन्होंने बताया कि लड़के को लेकर जीआरपी के लोग आए थे। जिसका चिकित्सीय परीक्षण उनके द्वारा किया गया है। ऐसे मामले में नमूने भेजने पड़ते है जो संग्रहीत कर लिए गए है। जीआरपी ने जो कागज उनके पास भेजे थे उसमें पास्को एक्ट लगा हुआ था।

इस मामले को लेकर जब हमने जीआरपी पुलिस से बात करनी चाही तो उन्होंने यह कहते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि वह कुछ बताने के लिए अधिकृत नहीं है|

Skin की प्रॉब्लम को दूर करता है नीम का तेल

Share this story