Hotel में Check IN करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Hotel में Check IN करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Hotel में check IN करने के वक्त ही स्टॉफ से कई बातों का पता लगा लें|

डेस्क-घूमने-फिरने जा रहे हों, बिजनेस ट्रिप या फिर किसी और काम से, ऑनलाइन hotel booking कराना ,Hotel में checking या ऑफलाइन, इन जरूरी बातों की जानकारी पहले ही ले लें।

Hotels में कस्टमर्स को कम्फर्टेबल फील कराने के लिए ऐसी बहुत सारी चीज़़ें उपलब्ध होती हैं जिनके बारे में उन्हें पता नहीं होता और न ही इसके बारे में पता करने का उन्हें ध्यान भी आता है। लेकिन बाद में चेकआउट के दौरान बिल देखने पर अलग-अलग कई सारे चार्जेज उसमें जुड़े होते हैं। जो कस्टमर का गुस्सा भड़काने के साथ ही बुरा अनुभव साबित होते हैं।

लेट चेक आउट पर दे ये ध्यान

  • Hotel में check IN करने के दौरान ही स्टॉफ से इस बात का पता लगा लें कि कहीं अगर आपकी रिटर्निंग फ्लाइट लेट हो गई तो चेकआउट थोड़ा रूककर करना पॉसिबल है या नहीं।
  • कई बार अगली booking की वजह से स्टॉफ मेंबर के लिए ऐसा करना आसान नहीं होता लेकिन आराम से बात करें और अगर इसके लिए कुछ पैसे देने पड़े तो इसमें बिल्कुल भी संकोच न करें।

दांतों से लेकर पाचन तंत्र जैसी कई प्रॉब्लम को दूर करता है Pineapple

होटल में रूम का व्यू

  • होटल बुकिंग के दौरान रूम के व्यू की जानकारी भी लें।
  • होटल के रूम तो कम्फर्टेबल होते हैं लेकिन आसपास खराब location की वजह से धूल, बदबू तो कभी गंदगी की प्रॉब्लम बनी रहती है।
  • होटल के रूम खासतौर से रिलैक्स करने के लिए होते हैं लेकिन अगर ऐसी प्रॉब्लम होती है तो ट्रिप के दौरान मूड खराब हो जाता है।
  • अच्छा ये ही होगा पेमेंट से पहले एक बार रूम देख लें।

एक्स्ट्रा और हिडेन चार्जेज की जानकारी

  • होटल बुकिंग के दौरान एक्स्ट्रा चार्जेज़ जैसे सिटी टैक्स, वैट इन सब की जानकारी नहीं दी जाती लेकिन फाइनल पेमेंट के दौरान ये सारे चार्ज बिल में जोड़ दिए जाते हैं जिससे कई बार कस्टमर भड़क जाते हैं। इस सिचुएशन से बचने के लिए अच्छा होगा आप पहले ही होटल काउंटर पर इन चीज़ों की जानकारी ले लें।
  • वाई-फाई, पार्किंग, न्यूज़पेपर, ब्रेकफास्ट और रूम में एंटरटेनमेंट के लिए अवेलेबल और यूज की जाने वाली चीज़ें फ्री हैं या नहीं।

बदल रहा है मौसम, Viral Fever से बचने के लिए करे ये उपाय

एक्स्ट्रा सुविधाएं

  • कई बार होटल्स में अपने स्पॉ, स्वीमिंग पूल, स्टीम रूम नहीं होते लेकिन आसपास अवेलेबल इन चीज़ों की जानकारी जरूर होती है लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं होता कि वहां इन चीज़ों का यूज फ्री होगा। तो इसे पहले ही पता कर लें।
  • कई बार एयरपोर्ट से मिलने वाली कैब और शटल के भी एक्स्ट्रा चार्ज होते हैं।

Share this story