प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जब मै मुख्यमंत्री था तब कदम-कदम पर बोहरा समाज ने साथ दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जब मै मुख्यमंत्री था तब कदम-कदम पर बोहरा समाज ने साथ दिया

इंदौर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दाऊदी बोहरा समुदायमें भाग लेने के लिए आज इंदौर पहुंच चुके है दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन द्वारा आयोजितद्वारा आयोजित इमाम हुसैन की शहीद की यादें | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर पहुचने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह सहित कई भाजपा नेताओं ने पीएम का स्वागत किया। प्रधानमंत्री यहां करीब 40 मिनट रुकेंगे थे |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अशरा मुबारक के इस पवित्र अवसर पर आपने मुझे यहां आने का मौका दिया, इसके लिए बहुत आभार हूँ हमें अपने अतीत पर गर्व है, वर्तमान पर विश्वास है और उज्जवल भविष्य का आत्मविश्वास के साथ संकल्प भी है इमाम हुसैन के पवित्र संदेश को आपने अपने जीवन में उतारा है और दुनिया तक उनका पैगाम पहुंचाया है |

हरियाणा में राष्ट्रपति से सम्मानित छात्रा के साथ हुआ गैंगरेप

Asia Cup 2018 Rohit Sharma के ये है सबसे 3 बड़े Record

हम पूरे विश्व को एक परिवार मानने वाले, सबको साथ लेकर चलने की परंपरा को मानने वाले लोग हैं बोहरा समाज के साथ मेरा रिश्ता बहुत ही पुराना है। मेरा सौभाग्य है कि आपका स्नेह मुझ पर हमेशा रहेगा | मैं जब मुख्यमंत्री था तब कदम-कदम पर बोहरा समाज ने साथ दिया।

4 वर्ष पहले तक देश के 40% घरों में ही टॉयलेट थे आज ये दायरा 90% से भी अधिक हो गया है

स्वच्छ भारत अभियान शुरु भले ही सरकार ने किया हो, लेकिन आज इस अभियान को देश की 125 करोड़ जनता चला रही है

आयुष्मान भारत देश के करीब-करीब 50 करोड़ गरीब भाई-बहनों के लिए संजीवनी बनकर आई है

Share this story