Asia Cup 2018 Rohit Sharma की कप्तानी में सातवीं बार इंडिया जीत सकता है Asia Cup : Sourav Ganguly

Asia Cup 2018 Rohit Sharma की कप्तानी में सातवीं बार इंडिया जीत सकता है Asia Cup : Sourav Ganguly

Asia Cup 2018 में मनीष पांडे, केदार जाधव और अंबाती रायुडु जैसे खिलाडिय़ों को शामिल

डेस्क-Asia Cup 2018 विराट कोहली के बिना भारतीय टीम थोड़ा कमजोर हुई है लेकिन पूर्व Captain Sourav Ganguly का मानना है कि कार्यवाहक कप्तान Rohit Sharma की अगुवाई में मौजूदा चैंपियन भारत Asia Cup 2018 में सातवीं बार खिताब जीत सकता है। कोहली को छह देशों के एकदिवसीय टूर्नामेंट से विश्राम दिया गया है।

आज से शुरू होने वाले Asia Cup 2018 में मनीष पांडे, केदार जाधव और अंबाती रायुडु जैसे खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। गांगुली ने कहा, ''भारत भले ही इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन सीमित ओवरों में वह चोटी की टीम है |

https://www.cricbuzz.com

Asia Cup 2018 Rohit Sharma के ये है सबसे 3 बड़े Record

Asia Cup 2018 कल से शुरू होगा Asia Cup का महामुकबला

  • विराट के होने से टीम बहुत मजबूत होती है लेकिन रोहित का भी कप्तान के रूप में बहुत अच्छा रिकार्ड है
  • टीम उनके नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन करेगी। वे Asia Cup 2018 जीतने में सक्षम हैं।
  • कप्तान विराट कोहली को Asia Cup 2018 से विश्राम दिया है जबकि ओपनर Rohit Sharma इस टूर्नामैंट में टीम की कप्तानी संभाल रहे है।
  • लेकिन शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले Asia Cup 2018 में उसकी नजर 7वीं बार खिताब पर कब्जा जमाने की होगी।
  • आज हम आपको बताने जा रहे है Rohit Sharma के Record है उसके बारे में बताने जा रहे है |

Share this story