Reliance JioPhone 95 में दे रहा है 6 महीने के लिए Unlimited Calling और Data

Reliance JioPhone 95 में दे रहा है 6 महीने के लिए Unlimited Calling और Data

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर को JioPhone खरीदना होगा।

डेस्क- Reliance JioPhone ने राजस्थान सरकार के साथ साझेदारी कर एक स्कीम पेश किया है। जिसके तहत कंपनी Unlimited Calling और Data बेनिफिट्स उपलब्ध करा रही है।

इसकी कीमत 95 रुपये है। इस प्लान का नाम Jio Bhamashah Yojana है। इस टैरिफ प्लान का लाभ Bhamashah कार्ड नंबर वाले लोग ही उठा सकते हैं। इस ऑफर को लेने से पहले यूजर को JioPhone खरीदना होगा।

iPhone को कम दाम में खरीदने का सुनहरा मौका Paytm Mall दे रहा है डिस्काउंट

जानें क्या है ऑफर

  • इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए राजस्थान यूजर्स को वैध Bhamashah कार्ड नंबर के साथ जियो रिटेल स्टोर पर जाना होगा।
  • इसके लिए उन्हें सबसे पहले JioPhone खरीदना होगा जिसकी कीमत 1,095 रुपये है।
  • रिटेलर यूजर के Bhamashah कार्ड नंबर के जरिए उसकी निजी जानकारी को कंफर्म करेगा।
  • इसके बाद आप अपने आधार नंबर के जरिए इस सिम को एक्टिवेट कर सकते हैं।
  • ऐसा करने से उन्हें JioPhone के साथ 95 रुपये का टैरिफ प्लान मिल जाएगा जिसकी वैधता 6 महीने की है।

यह स्कीम केवल JioPhone के लिया है

  • इसके अलावा एक और खबर सामने आ रही है जिसके तहत राजस्थान सरकार यूजर के अकाउंट में 500 रुपये जमा करा देगी।
  • इसके बाद जियो यूजर्स को अपने फोन में Bhamashah ऐप डाउनलोड करनी होगी।
  • इसे ओपन कर आपको सर्विस एक्टिवेट करनी होगी।
  • इसके बाद Bhamashah नंबर को ऑथेन्टिकेट करना होगा।
  • ऐसा करने से आपके मोबाइल वॉलेट में दोबारा 500 रुपये जमा कर दिए जाएंगे।
  • आपको बता दें कि यह स्कीम केवल JioPhone के लिए ही वैध है।
  • इसका सीधा मतलब यह है कि यूजर्स को यह फोन फ्री में ही मिल जाएगा।
  • क्योंकि उन्हें सरकार की तरफ से 1000 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे।

Apple ने पहली बार लांच किए दो सिम वाले iPhones


जानें 95 रुपये की प्लान डिटेल्स

  • इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी।
  • इस प्लान की वैधता 6 महीने यानी 168 दिन होगी।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि एक महीने की प्लान की वैधता
  • 28 दिन होती है तो 6 महीने की 28*6= 168 दिन होगी।
  • कॉलिंग के अलावा यूजर्स को 126 जीबी डाटा 4जी डाटा दिया जाएगा।
  • फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि यूजर्स को एक दिन का कितना डाटा दिया जाएगा लेकिन खबरों के मुताबिक 750एमबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा।
  • इसके अलावा एसएमएस बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे।

बच्चों के Study Room में जरूर होनी चाहिए माँ सरस्वती की फोटो


Share this story