नाभि के Blackness को दूर करने के जाने क्या है घरेलू उपाय

नाभि के Blackness को दूर करने के जाने क्या है घरेलू उपाय

नाभि के Blackness को दूर करने के लिए हल्दी बहुत हेल्पफूल माना जाता है।

डेस्क-नाभि बॉडी के सेंसेटिव पार्ट में से एक है। हम में से कई लोग है जो नाभि की साफ सफाई में बॉडी की दूसरे अंगों की तुलना में कम ही ध्‍यान दे पाते है। नाभि की Blackness को नही दूर कर पाते हैं |

नाभि की ठीक ढंग से सफाई ना करने से उसमें गंदगी जमा होने लगती है और नाभि में कालापन चढ़ने लगता है। जिस वजह से साड़ी या क्रॉप टॉप पहनते हुए आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है नाभि के Blackness दूर करने के लिए घरेलू उपाय
हल्दी

  • नाभि के कालेपन को दूर करने के लिए हल्दी बहुत हेल्पफूल माना जाता है।
  • हल्दी में मलाई, दूध और बेसन मिलाकर एक पेस्ट बनाएं।
  • इस पेस्ट को कम से कम 10 मिनट के लिए नाभि पर लगाएं।
  • दिन में दो बार इस प्रक्रिया को करने से कालापन दूर हो जाएगा|

Reliance JioPhone 95 में दे रहा है 6 महीने के लिए Unlimited Calling और Data

बेसन

  • बेसन त्वचा को साफ करने के साथ ही दाग को मिटाने के काम भी आता है।
  • बेसन में सरसों का तेल, दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेट को 30 मिनट के लिए नाभि पर लगाकर छोड़ दें।
  • इसके बाद नाभि को ठंडे पानी से धो लें।
  • ऐसा करने से कुछ ही दिनों में नाभि का कालापन दूर हो जाएगा।

जम्मूकश्मीर : काजीगुंड में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 में 3 आतंकवादी मार गिराया ट्रेन को भी किया रद्द
बेकिंग सोडा

  • नाभि के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडे में दूध मिलाकर एक पेस्ट बनाएं।
  • इस पेस्ट को नाभि पर कुछ देर के लिए लगाएं।
  • आप चाहे तो इस पेस्ट को कोहनियों और घुटनों पर लगा सकते हैं।
  • दिन में दो बार इस प्रक्रिया को करने से नाभि का कालापन दूर हो जाएगा।

Reliance JioPhone 95 में दे रहा है 6 महीने के लिए Unlimited Calling और Data


ऑलिव ऑयल

  • ऑलिव ऑयल स्किन को नैचुरल तरीके से गौरा करता है।
  • 10 मिनट तक ऑलिव ऑयल से नाभि की मालिश करें।
  • ऐसा करने से कुछ ही दिनों में कालापन दूर होने के साथ ही स्किन मॉश्चराइज भी हो जाएगी।

चिरौंजी

  • चिरौंजी में, शहद, नींबू और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाए।
  • पेस्ट को नाभि पर लगाने से कुछ ही दिनों में कालापन दूर हो जाएगा।
  • आप चाहे तो चिरौंजी के पेस्ट से घुटनों और कोहनियों को गौरा कर सकते हैं।


नारियल का तेल

  • नारियल के तेल में एंटी बैक्‍टीर‍ियल गुण पाएं जाते है।
  • 10 मिनट तक ऑलिव ऑयल से नाभि की मालिश करें।
  • इसके बाद कॉटन बॉल की मदद से नाभि के आसपास की जगह को साफ कर दे।
  • ऐसा करने से कुछ ही दिनों में कालापन दूर होने के साथ ही स्किन मॉश्चराइज भी हो जाएगी।

High blood pressure हो या Knee pain ,दूर करने के लिए जाने घरेलू उपाय


Share this story