ब्लैकबक शिकार का मामले सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तबू फिर बड़ी मुश्किलें

ब्लैकबक शिकार का मामले सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तबू फिर बड़ी मुश्किलें

जोधपुर की एक अदालत काला हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को जेल हो गई थी

डेस्क-काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान पर आज फैसला सुनाया जाएगा. जोधपुर की एक अदालत काला हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को जेल हो गई थी और वही सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू, नीलिमा कोठारी इन सभी को जोधपुर कोर्ट ने बारी कर दिया था

1998 में सलमान खान राजश्री प्रोडक्सन की फिल्म 'हम साथ साथ है' की शूटिंग कर रहे थे. उस दौरान सलमान समेत कई सितारों पर काला हिरण के शिकार करने का आरोप लगा था |

Asia Cup 2018 BALvsSL बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच शाम 5 बजे से शुरू होगा Asia Cup महामुकबला

Asia Cup 2018 Rohit Sharma की कप्तानी में सातवीं बार इंडिया जीत सकता है Asia Cup : Sourav Ganguly

  • सलमान खान 20 साल पुराने काले हिरण शिकार के मामले में दोषी करार दिए गए है।
  • इस मामले में सोनाली बेंद्रे, तब्बू, नीलम और सैफ अली खान को बरी कर दिया गया ।
  • सोनाली बेंद्रे, तब्बू, नीलम और सैफ अली खान पर सलमान खान को शिकार के लिए उकसाने का आरोप था ।
  • ब्लैकबक शिकार का मामले सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तबू के लिए एक बार फिर परेशानी बाद गई है |

Share this story