Australia खिलाडियों की इन हरकतों के कारण नाराज हुए इंग्लैंड के आॅलराउंडर Moeen Ali

Australia खिलाडियों की इन हरकतों के कारण नाराज हुए इंग्लैंड के आॅलराउंडर Moeen Ali

Moeen Ali ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा

डेस्क-Australia क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का व्यवहार मैदान पर कैसा होता है इससे हर कोई वाकिफ है। ऐसी कोई भी टीम नहीं जिसके साथ Australia खिलाड़ियों की तू-तू मैं-मैं ना हुई हो। आस्ट्रेलिया की ऐसी हरकतों से इंग्लैंड के आॅलराउंडर Moeen Ali नाराज हैं और वह इस टीम को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते।

ब्लैकबक शिकार का मामले सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तबू फिर बड़ी मुश्किलें

  • Moeen Ali ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा आप किसी से भी बात करेंगे वह यही कहेंगे कि मैं जितनी भी टीमों के साथ खेला हूं |
  • उनमें से Australia मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है। 'इसलिए नहीं है कि वो Australia है और हमारा पुराना दुश्मन है
  • लेकिन जिस तरह से वो खिलाड़ियों और लोगों का सम्मान नहीं करते हैं
  • बुरा व्यवहार करते हैं इसके कारण मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं हैं।

31 वर्षीय Moeen Ali ने 2015 में हुए एशेज सीरीज के दौरान एक घटी एक घटना का जिक्र। अली ने बताया, एक मैच के दौरान एक Australia खिलाड़ी मेरी तरफ मुड़ा और बोला टेक दैट ओसामा। ऐसा नस्लभेदी तंज सुनकर मैं हैरान रह गया। जितना गुस्सा मुझे उस समय आया था उतना कभी नहीं आया था।

Asia Cup 2018 BALvsSL बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच शाम 5 बजे से शुरू होगा Asia Cup महामुकबला

  • Moeen Ali ने कहा कि मैंने अपने कोच से शिकायत की जिसने Australia कोच से बात भी की लेकिन वह खिलाड़ी इस बात से पलट गया।
  • कोच ट्रेवर बेलिस ने Australia समकक्ष डैरन लीमैन के सामने यह मुद्दा उठाया।
  • लीमैन ने Australia खिलाड़ी से जब इस बारे में पूछा तो उसने यह कहते हुए मना कर दिया |
  • कि उसने मुझे टेक दैट पार्ट-टाइमर कहा।इंग्लैंड ने 2015 एशेज सीरीज 3-2 से जीता था।

Share this story