Asia Cup 2018 BANvsSL Lasith Malinga ने बांग्लादेश के 2 बल्लेबाजो को किया आउट

Asia Cup 2018 BANvsSL Lasith Malinga ने बांग्लादेश के 2 बल्लेबाजो को किया आउट

Asia Cup 2018 के उद्घाटन मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

डेस्क-Asia Cup 2018 BALvsSL बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने श्रीलंका के खिलाफ Asia Cup 2018 के उद्घाटन मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।Lasith Malinga ने 2 विकेट ले लिया है आउट होने वाले बल्लेबाज Shakib Al Hasan और Liton Das Tamim Iqbal ये तीनो बल्लेबाज आउट हो गए है |

BAN 4/2 (3.3 Ovs)

CRR: 1.14
Bangladesh opt to bat

दोनों ही टीमें शुरुआती मैच जीतकर ग्रुप बी में आगे की राह आसान करना चाहेंगी। Asia Cup 2018 में 6 देश हिस्सा ले रहे हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग।

cricbuzz

बांग्लादेशः तमीम इकबाल, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादेक होस्सैन, मेहंदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल होस्सैन, मुस्ताफिजुर रहमान।

श्रीलंकाः उपुल थरंगा, धनंजय डी सिल्वा, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), थिसारा परेरा, दसुन शनाका, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, अमिला अपोंसो, दिलरुवान परेरा


Asia Cup 2018 श्रीलंका और बांग्लादेश के लिए खिलाड़ियों की फिटनेस सबसे ज्यादा परेशानी का कारण है। बांग्लादेश में जहां ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपनी बांयें हाथ की अंगुली में चोट के कारण परेशान हैं, वहीं सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल भी अंगुली की चोट के कारण दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।

श्रीलंका टीम से दिनेश चांदीमल और दानुष्का गुणातिलका शारीरिक समस्याओं की वजह से अपने देश वापस लौट गए हैं।

Asia Cup 2018 की टीम
Bangladesh v/s Sri Lanka, September 15 at 5 o clock
Hong Kong v/s Pakistan 16 September 5 a.m.
Afghanistan v/s Sri Lanka 17 September 5 a.m.
Hong Kong v/s India, September 18 at 5 o'clock
India v/s Pakistan 19 September 5 a.m.
Afghanistan v/s Bangladesh on 20 September 5

Share this story