इस तरह से भाजपा को पटखनी देगी कांग्रेस बताया पी एल पुनिया ने

  • स्वच्छता अभियान फेल, यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त
  • , छत्तीसगढ़ में राहुल गाँधी के जाने से अनुकूल माहौल बनेगा - पी.एल.पुनिया ( राष्ट्रीय प्रवक्ता काँग्रेस और राज्यसभा सांसद )

बाराबंकी -तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए काँग्रेस पार्टी अपनी कोई भी कसर छोड़ना नही चाहती क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को पटकनी देकर जनता में यह सन्देश देना चाहती है कि भाजपा का विकल्प काँग्रेस है और मोदी का विकल्प राहुल है ।

इसी लिए पार्टी ने छत्तीसगढ़ में माहौल बनाने के लिए राहुल गांधी की सभाएँ करने और उनकी कार्यकर्ताओं से संवाद करने की योजना को मूर्तरूप देने का मन।बनाया है । इसकी जानकारी आज काँग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता , राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ के प्रभारी डॉक्टर पी.एल.पुनिया ने दी । छत्तीसगढ़ के अलावा पुनिया ने केन्द्र सरकार के स्वच्छता अभियान और यूपी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किये ।


बाराबंकी में आज अपने आवास पर पी.एल.पुनिया ने कहा कि नवम्बर 2018 में छत्तीसगढ़ , राजस्थान और मध्यप्रदेश के चुनाव है । जिसके लिए सभी राज्यों में राहुल गाँधी की सभाएँ होनी है । छत्तीसगढ़ के लिए भी राहुल जी ने दस दिन का समय दिया है । यहाँ बस में कुछ स्थानीय ज़मीनी नेताओं के साथ यात्रा करेंगे और नीचे के कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करेंगे । वैसे भी राहुल जी जहाँ जाते है वहाँ उनको सुनने के लिए उत्साह के साथ लोग आते है । राहुल जी के जाने से छत्तीसगढ़ में एक अच्छा माहौल तैयार होगा । राहुल जी का संवाद करने का एक अलग ही तरीका होता है जिसमे वह कार्यकर्ताओं के बीच अपने बात कहते है और उनकी बात सुनते है ।


प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान पर यह कहना कि 2 अक्टूबर से पूरा देश बाहर शौंच जाने से मुक्त हो जाएगा यह गलत है । स्वच्छता अभियान कोई नया नही है यूपीए सरकार में भी इस अभियान को चलाया जा रहा था तब इसका नाम निर्मल भारत था । पुनिया ने कहा कि यह सही है कि शौचालय हर किसी के पास होना चाहिए यह अच्छी बात इस लिए भी है क्योंकि ग्रामीण और खासकर अनुसूचित जाति की महिलाओ के साथ अपराधिक घटनाएं या तो शौच के लिए जाते समय या वापस आते समय होती है जो अमानवीय है । इस लिए शौचालय का इस्तेमाल तो होना ही चाहिए यह बहुत बड़ा काम है उन महिलाओं पर अपराध रोकने के लिए । मगर शौचालय तो मोदी जी बनवा रहे है मगर उसका इतेमाल नही हो रहा है । कोई उसे स्टोररूम की तरह इस्तेमाल कर रहा है तो कोई किसी रूप में । अगर शौचालय बन गया है तो पानी की व्यवस्था नही है , बगैर पानी के शौचालय का इस्तेमाल कैसे होगा । इस पर भी मोदी जी को ध्यान देना चाहिए । मगर यह कह देना की 2 अक्टूबर से पूरा देश बाहर शौचालय जाने से मुक्त।हो जाएगा , यह ठीक नही है ।


डॉक्टर पी.एल.पुनिया नें उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हों गयी है । 2017 में जब चुनाव हुए थे तो भाजपा ने वादा किया था कि प्रदेश अपराध मुक्त होगा । यहाँ के अपराधी या जेल के अंदर होंगे या प्रदेश छोड़ कर भाग जाएंगे । मगर आज कानून व्यवस्था नाम की चीज ही पूरे प्रदेश में बची नही है । आज शक के आधार पर लिंचिंग की घटनाएं आम हो गयी है और इन्हें सत्ता का संरक्षण प्राप्त है । इनके मन में यह बात बैठ गयी है कि अब सरकार उनकी है और उन्हें कुछ नही होने वाला । इसी कारण प्रदेश में अपराध जोरो पर है और यहाँ की आम जनता , महिलाएं सभी त्रस्त है ।

रिपोर्टर,__सैफ मुख्तार

Share this story