Post office की इस स्कीम से मिलेगा Savings Account से भी ज्यादा interest

Post office की इस स्कीम से मिलेगा Savings Account से भी ज्यादा interest

Post office की इस बचत योजना में एक साल के बाद 50 फीसद रकम निकलाने की भी सुविधा उपलब्ध होती है।

डेस्क-अगर आप निवेश के लिए ज्यादा पैसों की बचत करने में सक्षम नहीं हैं तो Post office की एक स्कीम आपकी हेल्प कर सकती है। जिस पर आपको बैंक Savings Account से भी ज्यादा interest मिलेगा|

कम पैसे में अधिक फायदा दिलाने वाले निवेश आप्शन की तलाश हर किसी को रहती है। आज के महंगाई के दौर में जब औसत सैलरी 50 हजार के आस पास होती है, लोगों के पास ज्यादा बचत की गुंजाइश कम रहती है।

जाने क्या है स्कीम का नाम

  • 5 वर्षीय Post office Recurring Deposit Account (आरडी) आपको यह सुविधा देता है।
  • इस खाते को आप अपने नजदीकी Post office में जाकर खुलवा सकते हैं। इस खाते को मात्र 10 रुपये से खोला जा सकता है।
  • इस खाते पर मिलने वाला ब्याज 6.9 फीसद होता है जो कि बैंकों के सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले interest से ज्यादा है।
  • बैंक के Savings Account पर मिलने वाला interest 3.5 से 6 फीसद (अधिकतम) तक होता है। इस खाते को आप नकदी के माध्यम से खोल सकते हैं।
  • इस खाते में नॉमिनेशन की सुविधा मिलती है। आप किसी डाकघर में जितने चाहे उतने खाते खोल सकते हैं।
  • इसमें दो वयस्कों का साझा खाता (ज्वाइंट अकाउंट) भी खोला जा सकता है|

Reliance JioPhone 95 में दे रहा है 6 महीने के लिए Unlimited Calling और Data

मिलता है बैंक Savings Account से ज्यादा फायदा

  • Post office की 1 साल से 5 साल की आरडी स्कीम पर 6.9 फीसद वार्षिक interest मिल रहा है।
  • अगर आरडी पर 10 हजार से ज्याद वार्षिक ब्याज मिलता है तो वह टैक्सेडबल होगा, यानी आपको इस पर कर का भुगतान करना होगा।

जाने आरडी कराना क्यों होता है फायदेमंद

  • इसमें आप अपनी Savings के हिसाब से हर महीने कुछ न कुछ निवेश कर सकते हैं।
  • एक सीमित समयावधि के टारगेट को पूरा करने के लिए इस विकल्प का चुनाव किया जा सकता है।
  • इसमें शुरु से आखिर तक मिलने वाली ब्याज दर फिक्स रहती है।
  • यह ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा फायदे का सौदा है, क्योंकि interest दरें कम होने पर भी यह कम नहीं होती है।

Apple ने पहली बार लांच किए दो सिम वाले iPhones

  • यह नियमित निवेश के साथ साथ Fixed Deposit का भी फायदा दिलाती है। इसे आप बढ़ाकर 10 वर्षों के लिए भी कर सकते हैं।
  • Post office की इस बचत योजना में एक साल के बाद 50 फीसद रकम निकलाने की भी सुविधा उपलब्ध होती है।

Share this story