Asia Cup 2018 Hong Kong को हराने के बाद Sarfraz Ahmed ने कहा इंडिया को हराने के लिए हर कोशिश करूँगा

Asia Cup 2018 Hong Kong को हराने के बाद Sarfraz Ahmed ने कहा इंडिया को हराने के लिए हर कोशिश करूँगा

डेस्क-Asia Cup 2018 Hong Kong के खिलाफ एकतरफा जीत से पाकिस्तान ने Asia Cup 2018 में शानदार शुरुआत की लेकिन टीम के कप्तान Sarfraz Ahmed ने कहा कि उनकी टीम को अगर Asia Cup 2018 के बहुप्रतीक्षित मैच में बुधवार को अगर चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराना है तो उसे अपने खेल में काफी सुधार करना होगा। टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने हांगकांग को आठ विकेट से हराया।

Sarfraz Ahmed ने कहा कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ मुकाबले से पूर्व कुछ सुधार करने होंगे। Sarfraz Ahmed ने मैच के बाद कहा, कप्तान के रूप में मुझे कुछ चीजें नजर आती हैं जिस पर काम करने की जरूरत है। टूर्नामेंट में आगे तक जाने के लिए हमें इस मैच को नौ या 10 विकेट से जीतने की जरूरत थी। हमें साथ ही नई गेंद से बेहतर गेंदबाजी करने की जरूरत थी। हमें नई गेंद से जल्दी विकेट चटकाने होंगे। नई गेंद को हम स्विंग नहीं करा पाए जो हमारे लिए आंखे खोलने वाला है।

Asia Cup 2018 PAKvsHK Pakistan ने Hong Kong को 8 विकेट से हराया

Asia Cup 2018 Bangladesh का यह खिलाडी टीम से हुआ बाहर

  • लेकिन भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए खेल के तीनों विभागों में हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
  • पाकिस्तान ने Hong Kong के 117 रन के लक्ष्य को 23.4 ओवर में दो विकेट पर 120 रन बनाकर हासिल कर लिया।
  • पाकिस्तान के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान खान ने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाए और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।

Share this story