भट्ठा संचालकों ने सरकार के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाते हुए खोला मोर्चा

भट्ठा संचालकों ने सरकार के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाते हुए खोला मोर्चा

नगर के जिला पंचायत हाल में जुटे ये हैं कई जनपदों से आये ईंट भट्ठा संचालक ।

डेस्क-भट्ठा संचालकों ने सरकार के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है । आने वाली 24 सितम्बर को भट्ठा संचालकों ने सरकार की ईंट से ईंट बजाने का फैसला किया है ।

आज सूबे के विभिन्न जनपदों से जुटे भट्ठा मालिकों ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई ।

ईंटों की जगह फ्लाई ऐश का प्रयोग करवा रही सरकार

  • नगर के जिला पंचायत हाल में जुटे ये हैं कई जनपदों से आये ईंट भट्ठा संचालक ।
  • इनका आरोप है कि सरकार इनके उद्योग को बंद करने की साजिश कर रही है ।
  • भट्ठा मालिकों का कहना है कि सरकार के एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने कहा था के वे रायल्टी खत्म कर देंगे लेकिन आज तक कुछ नही हुआ ।
  • भट्ठा मालिकों ने आरोप लगया कि उनके उद्योग को बंद करने की साजिश के तहत प्रधानमंत्री आवास जैसी तमाम सरकारी निर्माण में ईंटों का प्रयोग न करने का निर्देश जारी किया गया है ।
  • सरकार सरकारी निर्माण में ईंटों की जगह फ्लाई ऐश का प्रयोग करवा रही है ।

Health के लिए कैसे फायदेमंद है सौंफ

लाखों गरीबों को रोजी रोटी मिलती है भट्ठा मालिक

  • गौरतलब हो कि सूबे में करीब 18 हजार ईंट भट्ठे हैं ।
  • भट्ठा मालिकों के मुताबिक इनसे लाखों गरीबों को रोजी रोटी मिलती है लेकिन सरकार इनकी परवाह किये बगैर इस उद्योग को बंद करने पर आमादा है । इनकी मानें तो फ्लाई ऐश की ईंटे स्वास्थ्य के लिये हानिकारक तो हैं ही मजबूत भी नही होती ।
  • कई रिसर्च में साबित हुआ है कि फ्लाई ऐश से बने आवास में रहने वालों को चर्म रोग , दमा और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां होने का खतरा है बावजूद इसके सरकार फ्लाई ऐश ईंटों का प्रयोग करने को बढावा दे रही है ।
  • आने वाली 24 सितम्बर को पूरे सूबे के सभी भट्ठा मालिक लखनऊ में प्रदर्शन कर सरकार से इन नियमों में शिथिलता दिये जाने की मांग करेंगे ।

HAPPY BIRTHDAY PM MODI :67 साल की उम्र में भी PM MODI की फिटनेस का क्या है राज

Share this story