AsiaCup2018 Rohit Sharma ने कहा ये दो खिलाडी टीम के लिए है महत्वपूर्ण

AsiaCup2018 Rohit Sharma ने कहा ये दो खिलाडी टीम के लिए है महत्वपूर्ण

Rohit Sharma इस टूर्नामैंट में टीम की कप्तानी संभाल रहे

डेस्क-AsiaCup2018 भारतीय टीम ने उसके नियमित कप्तान विराट कोहली को Asia Cup 2018 से विश्राम दिया है जबकि ओपनर Rohit Sharma इस टूर्नामैंट में टीम की कप्तानी संभाल रहे है। 15 सितम्बर से मैच शुरू हो गया है वही कल टीम इंडिया और पाकिस्तान का कल मैच होगा |

भारत के कप्तान Rohit Sharma अंबाती रायुडू और केदार जाधव टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। उन्हें वापसी के लिए टीम के लिए अच्छा है। हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे अच्छा प्रदर्शन करें। मुझे खुशी है कि वे वापस आ गए हैं | कप्तान रोहित शर्मा Asia Cup 2018 में उसकी नजर 7वीं बार खिताब पर कब्जा जमाने की होगी। आज हम आपको बताने जा रहे है Rohit Sharma के Record है उसके बारे में बताने जा रहे है |

Asia Cup 2018 Hong Kong को हराने के बाद Sarfraz Ahmed ने कहा इंडिया को हराने के लिए हर कोशिश करूँगा

Asia Cup 2018 PAKvsHK Pakistan ने Hong Kong को 8 विकेट से हराया

रोहित के निशाने पर होंगे 3 बड़े रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा छक्के - Rohit Sharma अब तक 98 पारियों में 150 छक्के जड़ चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन (167) हैं।
सबसे ज्यादा 150+ - Rohit Sharma ने 5 बार 150 रनों की पारी खेली है। अभी वह डेविड वॉर्नर की बराबरी पर हैं।
चौथा दोहरा शतक -Rohit Sharma वनडे में 3-3 दोहरे शतक लगा चुके हैं। Asia Cup 2018 में Rohit Sharma चौथी बार इस कारनामे को अंजाम दे सकते हैं।

Rohit Sharma (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), के.एल. राहुल, अंबाति रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एम.एस. धोनी, दिनेश काॢतक, कुलदीप यादव, हाॢदक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद।

Share this story