Online shopping के बाद आप न हो ठगी का शिकार, इन बातों का दे ध्यान

Online shopping के बाद आप न हो ठगी का शिकार, इन बातों का दे ध्यान

Online shopping के बाद e-commerce साइट से ग्राहकों की जानकारियां हैक करके ठगों को बेचा जा रहा है।

डेस्क-Online shopping वेबसाइट Jabong पर शॉपिंग करने के बाद एक बुजुर्ग को 11.000 रुपये का चूना लग गया है।

लकी-ऑफर के नाम पर ठगा गया

  • यह घटना मुंबई के बांद्रा की है, बुजुर्ग शख्स ने फ्लिपकार्ट की स्वामित्व वाली e-commerce साइट Jabong से एक जूता ऑर्डर किया।
  • जूता ऑर्डर करने के बाद उसके घर पर जूता डिलीवर भी हो गया।
  • लेकिन, इसके बाद उनके पास एक कॉल आया और उनको लकी-ऑफर के नाम पर ठग लिया गया।
  • उनसे कहा गया कि अगर आप 11,000 रुपये की शॉपिंग और करते हो तो आपको एक बहूमूल्य गिफ्ट दिया जाएगा।
  • इसके बाद उनके पार 6-7 बहूमूल्य सामानों की तस्वीरें भेजी गई।
  • इन सामानों में से उन्होंने अपने लिए आइफोन 7 चुन लिया|

इन Websites के साथ घर बैठे कमा सकते है Internet से पैसा

इस तरह बुजुर्ग शख्स को ठगा गया

  • ठगी करने वालों ने उनसे कहा कि आपको आइफोन 7 के अलावा शॉपिंग करने पर 40 फीसद का कैशबैक भी दिया जाएगा।
  • उन्होनें ठगों द्वारा बताए गए पेटीएम नंबर पर 11,000 रुपये ट्रांसफर कर दिया लेकिन उनके पास कोई कैशबैक नहीं आया।
  • इसके बाद ठगों ने उनसे अपना आधार नंबर और OTP(one time password) शेयर करने के लिए कहा।
  • बाद में शाम को इनके पास एक और कॉल आया और कहा गया कि आप 10,000 रुपये आईफोन 7 के लिए जीएसटी दें।
  • जिसके बाद बुजुर्ग को लगा कि कोई इन्हें ठग रहा है और उन्होंने Jabong के कस्टमर केयर पर कॉल किया।
  • वहां से पता चला कि ऐसा कोई ऑफर ही नहीं है।
  • इसके बाद बुजुर्ग ने पेटीएम कस्टमर केयर पर कॉल करके 11,000 रुपये की बात की तो पता चला कि उनका पैसा किसी पश्चिम बंगाल के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है।

Post office की इस स्कीम से मिलेगा Savings Account से भी ज्यादा interest

online shopping पर ठगी से बचने के लिए आपको रखना होगा इन बातों का बेहद ध्यान

  • सबसे पहले आपको किसी भी हालत में किसी से भी अपना बैंक डिटेल्स, एटीएम कार्ड डिटेल्स, आधार नंबर आदि शेयर नहीं करना चाहिए।
  • इसके अलावा OTP (one time password) भी किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए।
  • सभी बैंकों ने गाइडलाइन्स भी जारी की है कि आप अपनी पर्सनल जानकारी किसी से भी शेयर नहीं करें, बैंक स्टॉफ से भी नहीं।
  • कभी भी आप किसी भी फ्री गिफ्ट जैसे ऑफर के जाल में न फसें।
  • अगर, आपके पास भी इस तरह का कोई कॉल आता है तो आपको पहले से ही अलर्ट हो जाना चाहिए।
  • जैसा कि मुंबई के एक बुजुर्ग के साथ हुआ है आपके साथ भी हो सकता है।
  • e-commerce साइट से ग्राहकों की जानकारियां हैक करके ठगों को बेचा जा रहा है।
  • यही, वजह है कि online shopping करने और सामान डिलीवर होने के बाद ही बुजुर्ग के पास फोन कॉल आ गया|
  • ये ठग बुजुर्ग और महिलाओं को ही अपने ठगी के जाल में फसाते है|

Share this story