गोण्ड़ा के CMO डाक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव के फटकार के बाद जागा सामुदायिक स्वास्थ्य

गोण्ड़ा के CMO डाक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव के फटकार के बाद जागा सामुदायिक स्वास्थ्य

CMO गोण्ड़ा डाक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव के फटकार के बाद जागा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी कृपाल संक्रामक रोग के फैलने का कर रहा था इंतजार CHC पर चार माह पूर्व मिली दवा का नहीं करवाया छिड़काव |

गोण्डा ! जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम के लिए लार्वीसाइड दवा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में छिड़काव कराने के लिए दिया गया था जिसका छिड़काव प्रत्येक पखवारे होना था ।

भट्ठा संचालकों ने सरकार के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाते हुए खोला मोर्चा

गावों में रोगों को फैलने से बचाव हेतु मलेरिया विभाग से प्राप्त दवा के छिडकाव के निर्देश को ताक पर रखने की सोच रखने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी कृपाल ने जैसे ठान लिया था की जब तक उच्चाधिकारियों की फटकार नही मिलेगी तब तक वह अपनी जिम्मेदारी नही ही निभाएगा ।

15 से 18 घंटे की बिजली आपूर्ति के बारे में राज्य सरकार का दावा सिर्फ पेपर पर

  • फ़िलहाल गांव के कई घरो में फ़ैल रही बुखार बीमारी की बार बार दी गई सूचना के बाद भी हरकत में नही आये केंद्र के कर्मचारियों ने सी एम् ओ के तल्ख़ रवैए के बाद आनन - फानन में लारर्वीसाइड दवा का छिड़काव अल्पसंख्यक बस्ती में करा अपनी औपचारिकता पूरी दी ।

कहां का था मामला

  • बताते चलें कि पण्डरी कृपाल विकास खण्ड के सालपुर सेमरा ग्राम पंचायत के पूरे मजरे में कई परिवार के सदस्य बुखार से पीड़ित चल रहे थे और अभी तक गांव में मच्छर के लार्वीसाइड दवा का छिड़काव नहीं किया गया था |
  • जिसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोण्डा डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव को हुई उन्होंने तुरंत फोन पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पड़री कृपाल को आदेशित कर तुरन्त दवा का छिड़काव करा कर रिपोर्ट देने के लिए आदेशित किया था ।
  • आनन फानन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पण्ड़री कृपाल डाक्टर जे. एम. चिश्ती अपने दल बल के साथ सालपुर सेमरा ग्राम पंचायत के अल्पसंख्यक बस्ती सिकलीपुरवा में पहुंचकर लार्वीसाइड दवा का छिड़काव कराया ।

क्यों नहीं कराई गई थी अभी तक लार्वीसाइड दवा का इस गांव में छिड़काव

  • विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उप केंद्र विशुन बैरिया पर स्वास्थ्य विभाग की ए एन एम अनीता श्रीवास्तव कार्य कर रही हैं ।
  • क्षेत्र बड़ा होने के कारण यहां पर एक संविदा कर्मी ANM को और लगा दिया गया है जिनका काम केवल टीकाकरण आदि का है ।
    लेकिन ANMअनीता श्रीवास्तव द्वारा इस क्षेत्र में कार्य करने के प्रति काफी लापरवाही बरती जा रही है|
  • जिसके कारण अभी तक इस क्षेत्र में लार्वीसाइड दवा का छिड़काव नहीं कराया जा सका है ।

क्या कहते हैं जिला मलेरिया अधिकारी

  • इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी से वार्ता करने पर उन्होंने जानकारी दी कि हमारे द्वारा जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में दवा का छिड़काव कराने के लिए लार्वीसाइड दवा संबंधित सामुदायिक केंद्रों पर काफी दिनों पूर्व में भेजी जा चुकी है ।
    दवा के छिड़काव कराने की जिम्मेदारी सम्बंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षकों की है ।
  • वैसे जिन ग्राम पंचायतों में 5 से 10 परिवार अगर बुखार से पीड़ित है तो उस पूरे ग्राम पंचायत की स्लाइड बनाई जाएगी तथा हर हफ्ते वहां पर लार्वीसाइड दवा का छिड़काव कराया जाएगा जिससे वहां पर संक्रामक बीमारियां पनपने न पाए ।
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा यादि संक्रामक रोगों के फैलने के पूर्व समय रहते दवाओं की छिडकाव करा दिया जाए जिससे रोगों के फैलने की सम्भावना समाप्त हो जाए !
  • सालपुर सेमरा में स्वास्थ्य विभाग पण्ड़री कृपाल द्वारा लार्वीसाइड दवा का छिड़काव कराते समय डाक्टर जे . एम. चिश्ती मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी कृपाल, स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे, सुपरवाइजर प्रमोद श्रीवास्तव, दुर्गेश, ए एन एम शशि प्रभा सिंह, अनीता श्रीवास्तव तथा अाशा पूनम श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे ।

Big Boss 12 :जाने कितनी Hot है अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड Jasleen Matharu


Share this story