पीएम मोदी ने कहा इस तरह से प्रवासी भारतीयों का काशी स्वागत करे कि वह ब्रांड एम्बेसडर बन जाए

पीएम मोदी ने कहा इस तरह से प्रवासी भारतीयों का काशी स्वागत करे कि वह ब्रांड एम्बेसडर बन जाए

पीएम मोदी ने 550 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया

काशी - वाराणसी में विकास के कई योजनाओं का नीव डालने के समय पीएम मोदी ने किया | उन्होंने काशी को सफाई का ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए काशी के लोगों का आवाहन किया |पीएम मोदी ने कहा कि काशी में कूड़े से खाद बनाने का भी संयंत्र लगाने कि बात कही | पीएम मोदी ने यह भी कहा कि काशी के साथ ही आसपास का भी विकास हो रहा है | अस्पतालों में सुविधाएँ बढाई गई है |

यह बाते कही पीएम मोदी ने

मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है देश के लिए समर्पित एक और वर्ष की शुरुआत मैं बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के शुभ आशीष से कर रहा हूं। आप सभी का ये स्नेह, ये आशीर्वाद मुझे हर पल प्रेरित करता है : पीएम मोदीआज यहां 550 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का या तो लोकार्पण हुआ है या फिर शिलान्यास हुआ है। विकास के ये कार्य बनारस शहर ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों से भी जुड़े हैं

हम काशी में जो भी बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं वो उसकी परंपराओं को संजोते हुए, उसकी पौराणिकता को बचाते हुए किया जा रहा है। अनंत काल से जो इस शहर की पहचान रही, उसे संरक्षित करते हुए, इस शहर में आधुनिक व्यवस्थाओं का समावेश किया जा रहा है|

मैं बनारस में बिजली के लटकते तारों को देखकर हमेशा सोचता था, कि आखिर कब बनारस को इससे मुक्ति मिलेगी? आज शहर के एक बड़े हिस्से से लटकते हुए तार गायब हो गए हैं। बाकी जगहों पर भी इन तारों को जमीन के भीतर बिछाने का काम तेज़ी से जारी है|

Share this story