मरने से पहले ही कर रहा है अपने मरने के बाद होने वाला सारा रस्म को पूरा

मरने से पहले ही कर रहा है अपने मरने के बाद होने वाला सारा रस्म को पूरा

मोहम्मद सुलेमान ओर उसकी पत्नी ने मरने से पहले ही कफन तथा अन्य सामान पहले से ही खरीद कर रख लिए है ।

मोतीगंज गोंडा -मोतीगंज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा मरणोपरान्त होने वाली (क्रिया) पहले ही करने जा रहा है। अपना मरने के बाद की सारी रस्में पूरी करने। की बात कहते हुये

मोतीगंज बाजार के निवासी मोहम्मद सुलेमान ओर उसकी पत्नी ने मरने से पहले ही कफन तथा अन्य सामान पहले से ही खरीद कर रख लिए है ।क्या भरोषा उनके मृत्यु के बाद क्या हो कोई कन्धा तक न दे इस लिय मोहर्रम के बाद वह सारी रस्मे करने की बात कही।

Protein की कमी के कारण झड़ते हैं बाल

क्या कहते हैं मोहम्मद सुलेमान व उनकी पत्नी

इस बाबत मोहम्मद सुलेमान का कहना है हम निशंतान है हमारे कोई औलाद नही मेरी सोच है मेरे न रहने के बाद कौन करेगा मेरा मरणोपरांत होने वाला रस्म सब लालची है वक्त देख कर मै तथा मेरी धर्म पत्नी ने बिचार किया और यह फैसला लिया है।

पीएम मोदी ने कहा इस तरह से प्रवासी भारतीयों का काशी स्वागत करे कि वह ब्रांड एम्बेसडर बन जाए

मोहम्मद सुलेमान बताते हैं कि

  • हमारे दो चाचा थे मोहम्मद जमील और मोहम्मद इलियास जमील सबसे बड़े थे जिनके 3 लड़कियां थी उन्होंने अपनी सारी जमीन जायदाद अपनी लड़कियों के नाम कर दिया 1 वर्ष पहले बीमारी के चलते जब उनकी मौत हुई तो धन के लोभी तीनों लड़कियों खेत तथा मकान तो ले लिया लेकिन मरने के बाद जो भी रस्म निभाई जाती है किसी ने नहीं किया।
  • दूसरे चाचा जो सबसे छोटे थे इलियास उनकी भी मौत बीमारी के चलते 2 वर्ष पहले हो गई मोहम्मद इलियास ने अपने खेत वा घर अपने पट्टीदारों को वसीयत कर दिया था।
  • उनके मरने के बाद जो भी रश्मि होती है धन के लोभियों ने धन लेने के बाद कुछ नहीं किया इलियास के कोई भी औलाद नहीं थी। इसी को देखते हुए मोहम्मद सुलेमान ने मरने से पहले अपनी तथा अपनी पत्नी सायरा बानो का क्रियाकलाप मरने से पहले ही कर देना चाहते हैं ।
  • क्योंकि सुलेमान का कहना है कि मेरे भी कोई औलाद नहीं है और हमें भरोसा है कि हम दोनों के मरने के बाद जिस तरीका से हमारे दोनों चाचाओं का क्रियाकलाप नहीं किया गया है हमारा भी नहीं किया जाएगा ।
  • उन्होंने प्लान बनाया है कि हम अपने मरने से पहले अपना वह अपनी पत्नी का सारी रस्में पूरा कर दें उन्होंने बताया की मौत का कोई भरोसा नहीं कब आ जाए इसीलिए अक्टूबर माह में वह अपनी सारी रस्में पूरा करना चाहते हैं ।
  • जो क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

गोण्ड़ा के CMO डाक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव के फटकार के बाद जागा सामुदायिक स्वास्थ्य

Share this story