अगर आप अपने BAD LUCK से मुक्ति पाना चाहते हैं तो जरुर करे ये उपाय

अगर आपके कदम सही रास्ते पर चलेंगे, तो Bad luck असफलता और मुश्किलें अपने आप ही कम हो जाएंगी।

डेस्क-दुख की हवा और Bad luck का साया बिना बुलाए पीछे-पीछे आ जाता है। हम चाहे कितनी ही कोशिश कर लें ये Bad luck हमारा पीछा नहीं छोड़ता है ।

शास्त्रों में पैर धोने के नियम

  • पैरों पर ही बॉडी का पूरा भार होता है, इसलिए पैरों के साथ आपकी पूरी एनर्जी जुड़ी होती है।
  • इसलिए पैरों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए, इसमें पैर धोने का खास महत्व होता है।
  • चिकित्सा जगत भी जहां पैरों के धुलने से बॉडी की थकान कम होने की बात मानता है|

Healthy व चमकदार Teeth पाने के लिए करे ये उपाए

जाने क्या है पैर को धोने के 5 नियम
ये वो नियम हैं जो पैरों से जुड़कर आपके जीवन में आने वाली नेगेटिव को दूर करते हैं और आपको हमेशा एक सही दिशा में आगे बढ़ाते हैं। कहने की जरूरत नहीं है कि अगर कदम सही रास्ते पर चलेंगे, तो असफलता और मुश्किलें अपने आप ही कम हो जाएंगी।

Bad luck दूर करने के लिए आप आपने पैरों धोंये

घर में प्रवेश करने से पहले

  • आपने शायद अपने बूढ़े-बुजुर्गों से सुना हो कि कहीं बाहर से आने के बाद हाथ-पैर जरूर धुल लेना चाहिए।
  • आपको यह बातें बकवास लगें, लेकिन शास्त्रानुसार अगर आप अपनी जिंदगी में बेवजह की परेशानियां नहीं चाहते तो आपको बाहर से आने के बाद घर में प्रवेश करने से पहले अपने हाथ-पैर, खासकर पैर जरूर धुल लेने चाहिए।

विज्ञान क्या कहता है

  • विज्ञान भी इसे सही मानता है। इसके अनुसार बाहर से आते हुए आपके बॉडी का बाहरी धूल और प्रदूषण से सामना होता है।
  • जमीन के सबसे निकट होने के कारण आपके पैरों में सबसे ज्यादा धूल-गंदगी होती है |
  • जो आपके साथ ही आपके घर में प्रवेश कर जाते हैं और कई प्रकार की बीमारियों की वजह बनते हैं।
  • इसके अलावा पैरों की मांसपेशियां सबसे ज्यादा थकान महसूस करती हैं।
  • आपके पैर धुलने से धूल-मिट्टी साफ होने के साथ ही इसमें रक्त का संचार बढ़ता है और आपकी थकान मिटती है।

पूजा से पूर्व

  • पूजा को पवित्रता से जोड़ा गया है।
  • यह वो जगह और वह समय होता है जब आप साफ मन से और स्वच्छ शरीर से अपने सुखी जीवन और सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं।
  • अध्यात्म इसे पूरी तरह आपके स्वच्छ और स्वस्थ मन से ही जोड़ता है।
  • इसलिए इसके अनुसार पूजा में ध्यान केंद्रित तभी किया जा सकता है |
  • जब व्यक्ति पूरी तरह से साफ-सुथरा हो। पूजा से पहले पैर धुलना इसी का एक हिस्सा है।
  • इससे आपको पॉजिटिव एनर्जी मिलती है और आप शांत मन से भगवान की अराधना कर पाते हैं।
  • इससे आपकी पूजा सफल होती है।

योग से पूर्व

  • अगर आप चाहते हैं कि आपको योग का पूरा लाभ मिले, तो पैर धुले बिना कभी भी योगाभ्यास शुरु ना करें।
  • योग आपके मन से बॉडी को जोड़ता है।
  • इसके लिए आपमें पॉजिटिव सोच के साथ ऊर्जा भी होनी चाहिए।
    पैर से सीधे आपकी तंत्रिका तंत्र की कोशिकाएं जुड़ी होती हैं, इसलिए बहुत हद तक यह आपकी ऊर्जा को कंट्रोल करता है।
  • इसलिए योग से पूर्व पैर धोना आपको गंभीर, शांत मन के साथ ऊर्जावान महसूस कराता है और आपको इसके पूरे फायदे मिलते हैं।

सोने से पहले

  • अच्छी नींद से आपका आने वाला पूरा दिन जुड़ा होता है क्योंकि नींद के दौरान ही तंत्रिका तंत्र दिनभर हुए नुकसानों की भरपाई करता है और नई कोशिकाओं का निर्माण करता है।
  • इसलिए अच्छी या गहरी नींद नहीं ले पाने वाले पूरे दिन सुस्त होते हैं और अपने काम अच्छी तरह नहीं कर पाते।
  • यह उन्हें हर प्रकार से नुकसान पहुंचाता है।
  • सोने से पहले पैरों को धुलना शास्त्रों में अनिवार्य माना गया है।
  • जैसा कि हमने पहले ही बताया है ऊपर, इससे नेगेटिव एनर्जी आपके बॉडी से अलग हो जाती है।
  • इस प्रकार आप अच्छी और गहरी नींद ले पाते हैं, आपको बुरे सपने भी नहीं आते।

Big Boss 12 :जाने कितनी Hot है अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड Jasleen Matharu

भोजन से पहले

  • शास्त्रों के अनुसार हर बार भोजन करने से पहले हाथों के साथ पैर भी अवश्य धोने चाहिए।
  • इससे भोजन की ग्रह्यता बढ़ती है यानि कि आपका बॉडी इसे अच्छी तरह ग्रहण कर पाता है और आपको भोजन के सभी पोषक तत्वों की पूरा लाभ मिलता है।

Health के लिए कैसे फायदेमंद है सौंफ

Share this story