सावधान! Android यूजर्स के Smartphone की सेटिंग्स बदल सकता है Google

सावधान! Android यूजर्स के Smartphone की सेटिंग्स बदल सकता है Google

Google यूजर के smartphone को कभी भी एक्सेस कर सकता है।

डेस्क-Google Pixels को इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स की तरफ से शिकायत की गई है कि उनके smartphone की कुछ सेटिंग्स अपने आप ही बदल गई हैं।

ऑटोमैटिकली ऑन हो गया बैटरी सेवर फीचर

  • यूजर्स का कहना है कि उनके smartphone का बैटरी सेवर फीचर ऑटोमैटिकली ऑन हो गया।
  • वहीं, यह फीचर तब ऑन हुआ जब फोन की बैटरी फुल चार्ज थी।
  • सेटिंग्स में बदलाव Android के नए वर्जन पाई 9.0 के अपडेट के बाद देखने को मिले हैं।

इन Websites के साथ घर बैठे कमा सकते है Internet से पैसा

Google ने मानी अपनी गलती ,किया था एक टेस्ट

  • Google ने बैटरी सेवर को लेकर एक टेस्ट किया था।
  • इसी टेस्ट के दौरान यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ा।
  • इस बात की जानकारी गूगल ने रेडिट पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।
  • टेस्ट के दौरान यह फीचर गलती से कुछ Android यूजर्स के पास रोलआउट कर दिया गया।
  • गूगल ने अपनी गलती सुधारते हुए रिमोटली यूजर्स के फोन की सेटिंग्स बदल दी हैं।
  • साथ ही गूगल ने इस मामले को लेकर माफी भी मांगी है।

LIC के 'न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान 832

Google के पास है Android यूजर के smartphone का एक्सेस

  • इस मामले को देखते हुए यह साफ हो गया है कि Google यूजर के फोन को कभी भी एक्सेस कर सकता है।
  • यूजर चाहे कहीं भी, गूगल रिमोटली उसके फोन की सेटिंग्स बदल सकता है और इस बात का पता यूजर को भी नहीं चल सकता।
  • सेटिंग्स में बदलाव एंड्रॉइड पाई 9.0 अपडेट के बाद हुआ था।
  • यह अपडेट फिलहाल Google Pixels , वनप्लस 6 और नोकिया के कुछ smartphones में ही दिया गया है।

Share this story