ATM Cash देने के अलावा करता है और भी ये काम

ATM Cash देने के अलावा करता है और भी ये काम

आजकल कई ATM सेंटर्स में cash डिपॉज़िट मशीन भी होती हैं, जिसमें आप कैश डिपॉज़िट कर सकते हैं|

डेस्क-ATM Banking से जुड़ी कई सर्विसेज़ आप तक पहुंचाता है| कैश देने के अलावा ATM ये 15 काम भी करता है|

जाने ATM देता है कौन सी सर्विसेज़ और कैसे उठाएं उनका लाभ

पिन चेंज करना- आप अपने ATM कार्ड का पिन जनरेट करने के साथ समय-समय पर उसे बदल भी सकते हैं|

मिनी स्टेटमेंट लेना- ATM मशीन से आप अपने Account Transactions का मिनी स्टेटमेंट भी ले सकते हैं| उसके लिए अब Bank जाने की ज़रूरत नहीं|

अकाउंट बैलेंस चेक करना- अगर आपको याद नहीं कि अकाउंट में कितने पैसे हैं, तो ATM में आप अपना अकाउंट बैलेंस भी चेक कर सकते हैं| इसके लिए एटीएम कार्ड डालकर बैलेंस इंक्वायरी ऑप्शन सिलेक्ट करें|

सावधान! Android यूजर्स के Smartphone की सेटिंग्स बदल सकता है Google

इलेक्ट्रिसिटी, डीटीएच व गैस बिल पेमेंट- सभी ATM मशीनों में आजकल यह सुविधा होती है| अपने इलेक्ट्रिसिटी, डीटीएच और गैस बिल भरने के लिए एटीएम मशीन में मौजूद पे यूटिलिटी बिल्स ऑप्शन पर क्लिक करके आप बिल पेमेंट कर सकते हैं|

मोबाइल रिचार्ज- अपने या अपने फैमिली मेंबर का प्री-पेड मोबाइल रिचार्ज करना हो, तो मशीन में मौजूद रिचार्ज मोबाइल ऑप्शन को सिलेक्ट करके ज़रूरी निर्देशों का पालन करते हुए में अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं|

क्रेडिट कार्ड का पेमेंट- अपने क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट करने के लिए आप अपने ATM का यूज कर सकते हैं| इसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड का यूज करना होगा, जिससे अमाउंट कट जाएगा और आपको रसीद मिलेगी| ऐसा आप तभी कर सकते हैं, जब आपका डेबिट और क्रेडिट कार्ड एक ही बैंक का हो|

मोबाइल नंबर अपडेट- अपने अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर को बदलना चाहते हैं, तो उसके लिए अब आपको Bank जाकर फॉर्म भरने की ज़रूरत नहीं| कुछ बैंकों ने अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फीचर एटीएम मशीन में ऐड कर दिया है|

इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट- आपका ATM आपका इंश्योरेंस प्रीमियम भरने में भी आपकी हेल्प करता है| पॉलिसी नंबर आदि डिटेल्स अपने पास रखिए, डिटेल्स भरते समय आपको हेल्प मिलेगी|

फंड ट्रांसफर करें- एक ही Bank के दूसरे अकाउंट या फिर दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसे भेजने के लिए अब आपको बैंक टाइमिंग की चिंता करने की ज़रूरत नहीं| अपने नज़दीकी बैंक ATM में जाकर ट्रांसफर फंड ऑप्शन सिलेक्ट करें| एक बार में 15 हज़ार और एक दिन में आप 30 हज़ार तक ट्रांसफर कर सकते हैं|

शुरू करें फिक्स्ड डिपॉज़िट अकाउंट- सेविंग्स के लिए फिक्स्ड डिपॉज़िट बेहतरीन विकल्प है, पर पहले की तरह इसके लिए Bank जाकर फॉर्म भरने की ज़रूरत नहीं| ATM के ज़रिए भी आप यह कर सकते हैं| कुछ बैंक 10 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक के फिक्स्ड डिपॉज़िट एटीएम से करने की सुविधा देते हैं|

Online shopping के बाद आप न हो ठगी का शिकार, इन बातों का दे ध्यान

चेक बुक रिक्वेस्ट- चेक बुक ख़त्म हो गई है और रीप्रिंट की रिक्वेस्ट करना चाहते हैं, तो ATM में अब यह सुविधा भी मौजूद है| एटीएम से रिक्वेस्ट भेजें और आपकी चेक बुक आपके घर पहुंच जाएगी|

कैश डिपॉज़िट करें- आजकल कई ATM सेंटर्स में कैश डिपॉज़िट मशीन भी होती हैं, जिसमें आप कैश डिपॉज़िट कर सकते हैं| अपना एटीएम कार्ड डालकर, मशीन के इंस्ट्रक्शन्स फॉलो करें और कैश डालें| ट्रांज़ैक्शन पूरा होने पर आपको कंफर्मेशन मैसेज आएगा|

पर्सनल लोन के लिए ऐप्लीकेशन- बहुत से लोगों को पता ही नहीं कि छोटा-मोटा पर्सनल लोन आप अपने ATM से भी ले सकते हैं| एटीएम मशीन में पर्सनल लोन ऑप्शन सिलेक्ट करें, जो अमाउंट चाहिए वह सिलेक्ट करके इंटरेस्ट रेट, अन्य चार्जेज़, अवधि और टर्म्स एंड कंडीशन्स देखकर कंफर्म करें| Bank आपके अकाउंट डिटेल्स, स्टेटमेंट, क्रेडिट स्कोर आदि देखकर तुरंत आपके अकाउंट में रक़म जमा कर देंगे|

म्यूचुअल फंड पेमेंट- कुछ Banks ने ग्राहकों को लुभाने के लिए म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट करने या अमाउंट रिडीम करने की सुविधा को ATM से जोड़ दिया है| अब बिना कोई फॉर्म भरे और चेक दिए म्यूचुअल फंड का पेमेंट करें|

हर ट्रांज़ैक्शन की जानकारी के लिए Sms banking बहुत ज़रूरी है, लेकिन एटीएम मशीन ने आपकी इस सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा है| कुछ बैंकों ने अपने ATM में यह सुविधा भी दे रखी है|

इसके अलावा आप जो कैश निकालने का काम करते हैं, वो तो है ही. रोज़ाना आप अपने अकाउंट से 40 हज़ार तक की रक़म निकाल सकते हैं| कार्ड और अकाउंट टाइप के अनुसार यह अमाउंट अलग-अलग होता है, जैसे- एसबीआई के प्लेटिनम कार्ड से आप एक लाख तक की रक़म निकाल सकते हैं|

Share this story