चोरी के सामान के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

चोरी के सामान के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

इस सफल अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 2500 रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की है ।

बाराबंकी-बाराबंकी पुलिस ने आज तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर इन चोरों के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है । पुलिस की पूँछतांछ में इन चोरों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है ।

पुलिस ने बताया कि इस गैंग के दो लोग पहले भी जेल जा चुके है । इस सफल अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 2500 रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की है ।

वाहन चोरों के गिरोह का हुआ पर्दाफाश 5 मोटरसाइकिल और 2 बैट्री हुआ बरामद

पुलिस ने आज शातिर चोरों के गिरोह को धर दबोचा


बाराबंकी पुलिस ने आज एक शातिर चोरों के गिरोह को धर दबोचा ।नगर कोतवाली इलाके के पुलिस लाइन चौराहें पर इस टीम के सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए । पुलिस ने इनके पास से चोरी का एक एप्पल कम्पनी का लैपटॉप , एक लेनोवो कम्पनी का लैपटॉप , एक अदद चोरी का मोबाइल कूलपैड , एक मोटोरोला कंपनी का मोबाइल फोन और एक चोरी गया स्कूल बैग बरामद कर लिया है । पुलिस के सामने इन चोरों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है ।

  • बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वी.पी.श्रीवास्तव ने बताया कि इन चोरों ने अपना गुनाह स्वीकार करते हुए बताया है कि इन लोगों ने नगर कोतवाली के नेहरू नगर में एक मकान की रेकी कर चिन्हित कर लिया था ।
  • इनमें से एक अपराधी राजू मकान की छत के सहारे रात के समय घर के अन्दर प्रवेश कर घर का दरवाजा खोल कर अपने दो और साथी संजय और विपिन कुमार उर्फ पन्ना को घर के अंदर बुला लिया और चोरी की घटना को अन्जाम दिया ।
  • आज पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया ।
  • पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनमें से राजू और संजय पहले भी जेल जा चुके हैं ।
  • अब इन सभी पर गैंगस्टर के तहत कार्यवाई की जाएगी ।

Night में सोने से पहले Coffee पीना Health के लिए होता है हानिकारक


Share this story