AsiaCup2018 INDvsPAK Team India Pakistan से भिड़ंने को है तैयार

AsiaCup2018 INDvsPAK Team India Pakistan से भिड़ंने को है तैयार

AsiaCup2018 India vs Pakistan के बीच खेला जाएगा

डेस्क-AsiaCup2018 INDvsPAK का सबसे बड़ा मैच आज शाम 5 बजे दुबई में India vs Pakistan के बीच खेला जाएगा। पूरी दुनिया की निगाहें इस मैच पर बनी रहेंगी। क्योंकि अब देखना यह बाकी है कि क्या India क्रिकेट टीम पिछले साल हुई Champions Trophy के फाइनल में मिली हार का बदला Pakistan से ले पाएगी या नहीं। इस मैच से पहले कि आखिर किस टीम का पलड़ा है भारी। दोनों देशों के बीच संयुक्त अरब अमीरात में 2006 के बाद पहली बार मुकाबला हो रहा है।

दोनों टीमें 1 साल बाद आपस में भिड़ने जा रही हैं। AsiaCup2018 में इनका रिकाॅर्ड देखा जाए तो भारत का पलड़ा Pakistan से थोड़ा भारी नजर आता है। 1984 से शुरू हुए AsiaCup टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों देशों का 12 बार आमना-सामना हो चुका है, जिसमें भारत ने 6 तो Pakistan ने 5 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा।

AsiaCup2018 INDvsHK रोमांचक मुकाबले में Team India ने Hong Kong 26 रनों से हराया

AsiaCup2018 INDvsHK रोहित शर्मा 23 रनों पर हुए आउट

  • AsiaCup का पहला टूर्नामेंट 1984 में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था।
  • उसमें India श्रीलंका और Pakistan ने भाग लिया था। India ने पहला मैच श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर जीता था।
  • India का फाइनल में Pakistan से सामना हुआ था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए।
  • जवाब में पाकिस्तानी खेमा 134 रनों पर ही ढेर हो गया और भारत ने पहली बार खिताब पर कब्जा किया।

Share this story