गीले Smartphone को खराब होने से बचाने के लिए अपनाये ये टिप्स

अगर आपका Smartphone पानी में गिर गया है या फिर भीग गया है, तो सबसे पहले इसे Switch off करें।

डेस्क-अगर आपका Smartphone पानी में गिर जाए या फिर बारिश में भीग जाए, तो वो कौन से काम हैं जो आपको तुरंत करने चाहिए| जिससे आपका Smartphone खराब होने से बच जाये |

दरअसल कई बार फोन पीने में गिरने या फिर भीगने से खराब नहीं होता बल्कि यूजर्स की तरफ से की गई गलतियों की वजह से खराब हो जाता है।

आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में जिनसे आप अपने Smartphone को भीगने के बाद भी बचा सकते हैं

तुरंत करें स्विच ऑफ

  • अगर आपका फोन पानी में गिर गया है या फिर भीग गया है, तो सबसे पहले इसे Switch off करें।
  • दरअसर यूजर फोन के गीले होने पर इसे ऑन करके चेक करने लगते हैं|
  • जिससे फोन के सर्किट शॉर्ट हो जाते हैं और फोन खराब हो जाता है।
  • फोन के गीला होने पर इसे Switch off करके सूखी जगह पर रखें।

महिलाओं को अपने Diet में जरूर शामिल करना चाहिए ये Fruits

चावल के बॉक्स में रखे फोन

  • अगर आपका स्मार्टफोन भीग गया है तो इसे स्विच ऑफ करके एक पतली सी प्लास्टिक में डालकर चावल के बॉक्स में रख दें।
  • फोन को एक या दो दिन के लिए बॉक्स में रखें।
  • इससे फोन के अंदर की सारी नमी खत्म हो जाएगी।
  • इसके बाद फोन को ऑन करके चेक करें।

Jio Giga Fiber प्रीव्यू ऑफर में मिल रहा 300GB डाटा


मशीन से न सुखाएं फोन

  • अगर आपका फोन भीग गया है या फिर गीला हो गया है तो सबसे पहले उसे स्विच ऑफ कर दें।
  • ऐसे में फोन को भूल कर भी किसी मशीन जैसे ड्रायर से सुखाने की कोशिश न करें।
  • कई यूजर ऐसी गलती कर देते हैं जिससे उनका स्मार्टफोन खराब हो जाता है।
  • दरअसल ड्रायर की गर्म हवा से आपके फोन की बॉडी या डिस्प्ले को नुकसान हो सकता है।
  • इसके अलावा ड्रायर की गर्म हवा से फोन के सर्किट पिघल भी सकते हैं।

दूसरे डिवाइस से न करें कनेक्ट

  • फोन के पानी में भीगने पर कई यूजर को इसमें पड़े डाटा के डिलीट या खराब होने का डर सताने लगता है |
  • जिससे वो गीले फोन को लैपटॉप या पीसी से कनेक्ट करने लगते हैं।
  • ऐसे में यह आपके फोन और लैपटॉप दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है।
  • गीला फोन दूसरे डिवाइस को भी खराब कर सकता है।
  • इसके अलावा फोन के सर्किट्स शॉर्ट भी हो सकते हैं।

फोन को चार्ज करने से पहले चेक करें

  • अगर आपका फोन गीला या भीग गया था, तो इसे ऑन करने से पहले या फिर चार्ज पर लगाने से पहले इस बात की जांच कर लें कि फोन का कोई भी हिस्सा गीला तो नहीं है।
  • अगर फोन गीला रहा या फिर उसमें नमी लगी तो फोन के सर्किट्स शॉट हो सकते हैं तो आपका फोन खराब हो सकता है।
  • इसके अलावा बिजली के झटके का भी खतरा हो सकता है।

Savings Account खुलवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Share this story