मुख्यमंत्री एवं जिला अधिकारी को पत्र लिखकर गोंडा फातिमा विद्यालय में हुई छात्र की मौत पर BSP नेता ने मजिस्ट्रेटियल जांच का किया मांग

मुख्यमंत्री एवं जिला अधिकारी को पत्र लिखकर गोंडा फातिमा विद्यालय में हुई छात्र की मौत पर BSP नेता ने मजिस्ट्रेटियल जांच का किया मांग

स्कूल प्रशासन सिर्फ पैसे वसूली करता है छात्र की मौत से मै बेहद दुखी हूं ईश्वर उनके आत्मा को शांति दे|

गोण्ड़ा -गोण्ड़ा जनपद में फातिमा इंटर कॉलेज पूर्व से ही किन्ही ना किन्ही घटनाओं को लेकर के जिले में चर्चा का विषय बना रहता है।

स्थानीय लोगों के अनुसार पूर्व में विद्यालय स्टाफ के कारण एक छात्रा की मौत हो गई थी तब भी जांच के नाम पर प्रशासन द्वारा ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई ।

गीले Smartphone को खराब होने से बचाने के लिए अपनाये ये टिप्स

मजिस्ट्रेटियल जांच कराई जाए ताकि दोषियों को दंड मिल सके

  • बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खान ने इसी क्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी एवं जिला अधिकारी गोंडा को पत्र के माध्यम से संबोधित किया है|
  • कि महोदय जैसा कि आप अवगत होंगे आज दिनांक 19 सितम्बर को अधिवक्ता आलोक पाठक का इकलौता पुत्र आदित्य पाठक उम्र 17 वर्ष कक्षा 11का छात्र फातिमा कॉलेज मे संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई विदित रहे पूर्व मे भी फातिमा कॉलेज मे बच्चों की मौत कॉलेज के लापरवाही से हो चुकी है कॉलेज अभिवभावक से फीस के नाम पर मोटी रकम तो लेता है|
  • लेकिन बच्चों के सुवास्थ व जीवन रक्षण हेतु कुछ नही है फातिमा स्कूल मे आये दिन कोई न कोई अप्रिय घटना घटती रहती है
  • स्कूल प्रशासन सिर्फ पैसे वसूली करता है छात्र की मौत से मै बेहद दुखी हूं ईश्वर उनके आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुख को सहने की क्षमता दे |
  • आप से अनुरोध है कि छात्र आदित्य की मौत की मजिस्ट्रेटियल जांच कराई जाए ताकि दोषियों को दंड मिल सके और भविष्य मे इस तरह की अप्रिय घटना न हो ।

गोण्डा के फातिमा इंटर कालेज में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के चयन अभ्यास के दौरान एक छात्र की हुई मृत्यु

Share this story