मुंबई से जयपुर जा रही फ्लाइट में मच गई अफरातफरी जानिए क्यों

मुंबई से जयपुर जा रही फ्लाइट में मच गई अफरातफरी जानिए क्यों

166 यात्रियों की जान आफत में पड़ गई

डेस्क-जेट एयरवेज की मुंबई से जयपुर जा रही फ्लाइट में उस समय अफरातफरी मच गई, जब यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगा। एयरवेज की फ्लाइट संख्या 9W 697 को आपात स्थिति में वापस मुंबई में उतारान पड़ा वही अधिकारियो का कहना है कि केबिन क्रू की बहुत बड़ी लापरवाही के कारण ये सब हुआ है |

उस समय फ्लाइट में मौजूद 166 यात्रियों की जान आफत में पड़ गई टेकऑफ के दौरान केबिन क्रू फ्लाट के अंदर का प्रेशर मेंटेन रखने वाला स्विच दबाना भूल गया फ्लाइट अंदर मौजूद सभी ऑक्सीजन मास्क नीचे आ गये |

AsiaCup2018 INDvsPAK Rohit Sharma की बल्लेबाजी और Bhuvneshwar की गेंदबाजी के बदलौत भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

  • शुरूआती सूचनाओं का हवाला देते हुए अधिकारी ने बताया कि कुछ यात्रियों के नाक से रक्त स्राव हुआ।
  • उन्होंने कहा, विमान में 166 यात्री सवार थे, जिनमें से 30 यात्रियों को यह समस्या आई कुछ की नाक से
  • जबकि कुछ अन्य के कान से रक्त स्राव हुआ। वहीं कुछ लोगों को सिर दर्द की परेशानी हुई।
  • अधिकारी ने बताया कि जिन यात्रियों को समस्या पेश आई
  • उनका हवाई अड्डा पर ही डॉक्टर उपचार कर रहे हैं।

Share this story