Oppo का सब-ब्रैंड Realme 2 Pro इंडिया में 27 सितंबर को होगा लॉन्च

Oppo का सब-ब्रैंड Realme 2 Pro इंडिया में 27 सितंबर को होगा लॉन्च

Oppo का सब-ब्रैंड के इस Smartphone का नाम Realme 2 Pro होगा|

डेस्क-Oppo का सब-ब्रैंड Realme 2 Pro की बात करें तो इस फोन में पहले के मुकाबले अपग्रेडेड हार्डवेयर और डिजाइन होगा। यह smartphone मिड-रेंज में पेश किया जाएगा|

Oppo का सब-ब्रैंड Realme 27 सितंबर को एक नया Smartphone लॉन्च कर सकता है। इसका नाम Realme 2 Pro होगा। इसे इंडिया में पेश किया जाएगा। इस फोन को Realme 1 का अपग्रेडेड वेरिएंट माना जा रहा है।

हालांकि, Realme 2 को दो महीने पहले ही लॉन्च किया गया था। इसे भी Realme 1 का अपग्रेडेड वेरिएंट कहा गया था। लेकिन यह अपग्रेडेड वेरिएंट नहीं था। यह नॉच्ड डिस्प्ले वाले मॉडल्स के लिए वैकल्पिक मॉडल था।

Realme 2 Pro का डिजाइन

  • Realme 2 Pro की बात करें तो इस फोन में पहले के मुकाबले अपग्रेडेड हार्डवेयर और डिजाइन होगा।
  • यह फोन मिड-रेंज में पेश किया जाएगा।
  • वहीं, कुछ ही समय पहले कंपनी ने एक एड पोस्ट किया था जिसमें युवा वर्ग के लिए स्मार्टफोन्स की बात की गई थी।
  • इस फोन में Oppo F9 Pro और R17 की तरह वॉटरनॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है।
  • Realme 1 में नॉच नहीं दिया गया था। जबकि Realme 2 में iPhone X जैसा नॉच डिजाइन दिया जाएगा।
  • Realme 2 Pro को बड़े डिस्प्ले और छोटे बेजल के साथ पेश किया जा सकता है।
  • खबरों की मानें तो फोन में 6.3 या 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Big Boss 12 -Jasleen Matharu संग प्यार ही नहीं Payment में भी बाजी मारी Anup Jalota ने

Realme 2 Pro का बैक पैनल ग्लॉसी होगा। ऐसे में या तो बैक पैनल ग्लास का हो सकता है या फिर प्लास्टिक का। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप समेत फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। फोन में 3.5एमएम हेडफोन जैक भी दिए जाने की संभावना है।

Realme 2 Pro का हार्डवेयर और कैमरा

  • इस फोन के हार्डवेयर के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है।
  • लेकिन फोन में स्नैपड्रैगन 600 सीरीज का प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद की जा रही है।
  • वहीं, फोन में 6 GB रैम समेत कम से कम 64 GB की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराई जा सकती है।
  • Realme 2 में 13 और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है।
  • साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी दिए जाने की उम्मीद है।

अगर आप आपने Laptop की स्पीड को करना चाहते है तेज तो अपनाये ये टिप्स

Realme 2 Pro की कीमत

  • Realme ने भारत में 10,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक के फोन लॉन्च करने पर फोक्स किया है।
  • Realme 2 Pro को 20,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है।
  • इस प्राइस सेगमेंट में यह फोन Mi A2 और Nokia 6.1 Plus को कड़ी टक्कर दे सकता है।

Night में सोने से पहले Coffee पीना Health के लिए होता है हानिकारक


Share this story