Bold और Hot अंदाज में XXX का ट्रेलर हुआ रिलीज देखिए विडियो

XXX Trailer
इस ट्रेलर में Bold और Intimate Scenes बहुत है
डेस्क-बॉलीवुड में आने वाली फिल्म XXX का ट्रेलर रिलीज हो गया है इस ट्रेलर में Bold और Intimate Scenes बहुत है. पांच एपिसोड के इस सीरिज में अलग-अलग पांच लोगों की फैंटेसी और सेक्स लाइफ की कहानियां दिखाई जाएंगी. ट्रेलर की शुरुआत में ही बता दिया गया है कि ये स्टोरी बंटी और मलाइका की है |
वेब सीरीज के नाम से ही साफ ही कि इसमें Bold कंटेंट की भरमार है वहीं ट्रेलर ने इस बात पर ठप्पा भी लगा दिया है. सोशल मीडिया पर ये ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ ही घंटों के भीतर इस ट्रेलर को 87,030 बार देखा जा चुका है. ट्रेलर को मिल रहे रिस्पॉन्स के बाद तो साफ है कि इस वेब सीरीज का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है |
शहीद हुए बीएसएफ कांस्टेबल नरेंद्र सिंह को बेटे ने किया अंतिम संस्कार
AsiaCup2018 INDvsPAK भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया
- एकता कपूर इस वेब सीरीज में अपने बोल्ड कॉन्सेप्ट्स को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं |
- हालांकि इस प्रोजेक्ट से वो अपना नाम हीं जोड़ पाएंगीं. ये शो इतना बोल्ड है |
- कि खुद एकता कपूर की मां शोभा कपूर नहीं चाहती कि इससे उनकी बेटी का नाम जुड़े |
- कि इसी के चलते इस शो के क्रेडिट्स में एकता कपूर का नाम नजर नहीं आएगा |
-