BhimaKoregaon case सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

BhimaKoregaon case सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

BhimaKoregaon case मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा रिपोर्ट पेश करे सरकार

BhimaKoregaon मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर कि गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्व कर लिया है | यह याचिका रोमिला थापर द्वारा दायर कि गई थी जिसमे BhimaKoregaon मामले में कि गई गिरफ्तारियों का विरोध किया गया है | सुप्रीम कोर्ट ने याचिका कर्ताओं से लिखित नोट सोमवार को सबमिट करने को कहा है |

वहीँ सरकार के तरफ से वकील तुषार मेहता ने कहा है कि क्रीमिनल प्रोसिडिंग में जनहित याचिका के द्वारा द्वारा विरोध को नहीं होने दिया जायेगा |

कोर्ट में सरकारी पक्ष द्वारा यह भी कहा गया कि अगर याचिका कर्ताओं कि बात मानी गई तो इसका मतलब यह होगा कि हमें किसी भी जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं है |

सुप्रीम कोर्ट ने BhimaKoregaon में एसआईटी की जांच की जरुरत है या नहीं इससे सम्बंधित सारे दस्तावेज सरकार से पेश करने को कहा है |

BhimaKoregaon मामले में कुछ लोगों कि गिरफ्तारी इस आधार पर कि गई है कि वह लोग पीएम मोदी कि हत्या कि साजिश रच रहे थे और उनके तार BhimaKoregaon ब्लास्ट मामले से जुड़े हुए हैं |

Share this story