अगर आपका Smartphone भी चल रहा है स्लो तो इसके लिए पता लगाए की कौन सा App है जिम्मेदार

अगर आपका Smartphone भी चल रहा है स्लो तो इसके लिए पता लगाए की कौन सा App है जिम्मेदार

Smartphone में कई ऐप्स होने से फोन की स्पेस की ज्यादा खपत करने लगते हैं जिससे फोन की मेमोरी कम होने लगती है।
डेस्क-अक्सर आपने देखा होगा कि अच्छा भला चल रहा आपका Smartphone अचानक Hang होने लगता है या Slow हो जाता है।

ऐसे यह समझ नहीं आता कि आखिर इसके पीछे क्या कारण है। फोन के इस तरह स्लो या हैंग होने का कारण आपके स्मार्टफोन में मौजूद Apps हो सकती है।

Life में मनाचाही सफ़लता पाना चाहते हैं तो करे ये उपाय

दरअसल कईApps फोन की स्पेस की ज्यादा खपत करने लगते हैं जिससे फोन की Memory कम होने लगती है और आपका फोन Slow काम करने लगता है।

Asia Cup 2018: चोट के चलते Hardik Pandya टूर्नामेंट से हुए बाहर

चलिये जानते है कुछ ऐसे स्टेप्स के बारे में जिनकी मदद से आप मिनटों में पता लगा सकेंगे कि कौन सा App आपके Smartphone की स्पीड को कर रहा है स्लो

जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में

  • अपने फ़ोन में ऐसे लगाएं पता
  • अपने फोन के मैन्यू में Settings ऑप्शन में जाएं।
  • यहां आपको Memory का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।
  • यहां आपको नीचे की ओर Memory used by apps का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।
  • अब आप यहां देख सकते हैं कि कौन सा ऐप आपके फोन की कितनी मेमोरी की खपत कर रहा है।
  • आप यहां 3 घंटे से लेकर 1 दिन तक के डाटा को देख सकते हैं।
  • इसके अलावा आप किसी भी app पर टैप करके उसकी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
  • यहां आपको ऐप के सामने सर्किल में बना आई आइकन दिखाई देगा इस पर टैप करें।
  • अब आप इस ऐप को Disable से लेकर Force Stop तक कर सकते हैं।

Period के दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपनाये ये घरेलू उपाय

AsiaCup2018 INDvsPAK भारत से मैच हराने के बाद पाकिस्तानी समर्थक ने तोड़ दिया TV

Share this story