AsiaCup2018 BANvsAFG Afghanistan ने Bangladesh को 136 रनों से हराया

AsiaCup2018 BANvsAFG Afghanistan ने Bangladesh को 136 रनों से हराया

Afghanistan के लिये आठवें विकेट के लिये 9.1 ओवर में रिकार्ड साझेदारी की

डेस्क-AsiaCup2018 BANvsAFG Afghanistan के हश्मतुल्लाह शाहिदी (58) और राशिद खान (57) की दमदार बल्लेबाजी तथा सधी हुई गेंदबाजी के बल पर AsiaCup ग्रुब बी मैच में Bangladesh को 136 रनों से हराया दिया है ।

Afghanistan ने Bangladesh को 256 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था लेकिन Bangladesh टीम अपने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण 42.1 ओवर में 119 रन पर ही ढेर हो गई। Bangladeshकी ओर से शाकिब अल हसन (32), महमूदुल्लाह (27) और मोस्सदेक हुसैन (26) ही दहाई के आंकड़े पर पहुंच पाए जबकि दो खिलाड़ी तो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

Afghanistan गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करवाई। Afghanistan की ओर से मुजीब उर रहमान गुलबादिन नैब और राशिद खान ने दो-दो विकेट झटके जबकि आफताब आलम, मोहम्मद नबी और रश्मत शाह ने एक-एक विकेट लिए।

AsiaCup2018 BANvsAFG Afghanistan ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

Asia Cup 2018: चोट के चलते Hardik Pandya टूर्नामेंट से हुए बाहर

  • इससे पहले अपना 20वां जन्मदिन मना रहे राशिद खान और अनुभवी गुलबादिन के बीच आठवें विकेट के लिये 95 रन की तेजतर्रार अटूट साझेदारी की मदद से Afghanistan ने लचर शुरुआत से उबरकर Bangladesh के खिलाफ सात विकेट पर 255 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
  • आलराउंडर शाकिब अल हसन (42 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने Afghanistan हशमुतुल्लाह शाहिदी (58) के अर्धशतक बावजूद एक समय सात विकेट पर 160 रन बनाकर जूझ रहा था।
  • राशिद (नाबाद 57) और नैब (नाबाद 42) ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली और Afghanistan के लिये आठवें विकेट के लिये 9.1 ओवर में रिकार्ड साझेदारी की।

Share this story