गोंडा GRP, ने मानवता को शर्मनाक करते हुए ट्रेन दुर्घटना में, मृत व्यक्ति की लाश को कफन की जगह पहनाया बोरा

गोंडा GRP, ने मानवता को शर्मनाक करते हुए ट्रेन दुर्घटना में, मृत व्यक्ति की लाश को कफन की जगह पहनाया बोरा

GRP प्रभारी के लिए मृत शरीर से अधिक मायने रखती है अपने कर्मचारियों की मानवता अपने भ्रष्ट कार्यशैली के वजह से हमेशा चर्चाओं में रहती है गोंडा GRP |


गोण्डा। यूं तो गोंडा की राजकीय रेलवे पुलिस GRP की कारगुजारी किसी से से भी छिपी नहीं है जिनमें अनेकों भ्रष्ट आचरण सहित प्रमुख है । अवैध वेन्डरों को प्रश्रय दे उनके द्वारा रेल यात्रियों का शोषण करना, स्टेशन परिसर में व ट्रेनों के आने पर रेल नीर की जगह प्रतिबंधित पानी बेचवाना ,

  • रेलवे स्टेशन पर किन्ही कारणों वश आये युगलों को धमका कर उनसे अवैध रूप से हजारों रूप्यों की वसूली करना लेकिन यदि ट्रेन की दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यू हो जाये तो उसके लिए उनके पास उसके कफन के लिए भी पैसे नहीं निकलेगें और वे सारी मानवीय संवेदनाओं को ताक पर रख उसके मृत शरीर को बोरे को काट कर बनाये गये चादर से भी ढकने से परहेज नहीं करेगें।
  • शर्मनाक तो यह है कि जीआरपी प्रभारी जैसे पद पर तैनात अधिकारी ने इस अमानवीय कृत्य को ही मामूली बताते हुए पूरे मामले से भी पल्ला झाडने का प्रयास किया।

RBI ने जारी की Deadline जल्द ही बंद हो जाएगा आपका Debit Credit Card

क्या है पूरा मामला

  • प्रकरण जनपद के करनैलगंज रेलवे स्टेशन का है जहां गुरूवार की रात एक ट्रेन की चपेट में आ जाने से तहसील के ही कटरा बाजार थाने के बदलपुरवा बनगांव निवासी विकलांग सरजीवन सिंह 26 पुत्र बाबूराम सिंह की मृत्यू हो गयी ।
  • शव को शुक्रवार की सुबह मुख्यालय स्थित जीआरपी थाने पर लाया गया जहां थाने के सामने बने शेड में उसे बोरे को काट कर बनायी गयी चादर से ढंक कर रख दिया गया, शव के पंचनामे की तैयारी कर रहे एसआई साहनी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होनें अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए शव के अभी अभी आने का बहाना बना दिया ।
  • लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि किसी को मृत व्यक्ति के शव को इस तरह बोरे के चादर से ढकना कहां तक उचित है तो वे इस सवाल का कोई जवाब नहीं दे सके ।

ओडिशा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उर्वरक संयंत्र का किया उद्घाटन

क्या कहा GRP प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने

  • वहीं इस बावत विभाग के जनपदीय मुखिया जीआरपी प्रभारी आनन्द कुमार सिंह ने पहले तो मामले से ही अज्ञानता जाहिर की लेकिन सवालों में उलझते हुए इस बात को स्वीकार करना पडा
  • कि उन्हें प्रकरण की जानकारी है फिर झुझलाते हुए मृत शरीर की मानवता को दरकिनार कर विभागीय कर्मचारियों के मानवता की दुहाई देने लगे।


जब शव को किया नंगा जीआरपी एसआई साहनी ने

  • यहां यह बताना भी आवश्यक है कि जब एसआई साहनी को इस बात का अहसास हुआ कि उनकी कारगुजारी मीडिया के कैमरे में कैद हो गयी है तो उन्होनें और भी बडी गलती करते हुए मृत शरीर पर पड़े टाट को हटा दिया|
  • जिससे दुर्घटना में बुरी तरह क्षतविक्षत हुआ मृत शरीर पूरी तरह नंगा हो गया।

Ganesh Chaturthi 2018 में गणेश जी का विर्सजन का भी है विशेष महत्व जाने किन बातों का रखे खास ध्यान

Share this story