Ball Tampering मामले से बाहर हुए Steve Smith किया एक साल बाद Australian टीम जोरदार वापसी

Ball Tampering मामले से बाहर हुए Steve Smith किया एक साल बाद Australian टीम जोरदार वापसी

Steve Smith और Warner पर एक-एक साल का बैन लगाया गया था

डेस्क-पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Steve Smith ने Ball Tampering की वजह से लगे एक साल के बैन के बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी पहली पारी में 92 गेंदों पर 85 रन की जोरदार पारी खेली है। Steve Smith ने ये शानदार पारी सदरलैंड क्लब के लिए मोसमैन के खिलाफ सिडनी क्लब क्रिकेट के नए सीजन के दौरान खेली है।

हिमाचल प्रदेश में एक ट्रैक्स गाड़ी खाई में जाने से 10 लोगो की मौत 2 घायल

Ganesh Chaturthi 2018 में गणेश जी का विर्सजन का भी है विशेष महत्व जाने किन बातों का रखे खास ध्यान

  • वहीं इस विवाद की वजह से बैन झले रहे एक और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर रैंडविक-पीटरशाम के खिलाफ कूग ओवल में अपनी वापसी करने जा रहे हैं।
  • इस हफ्ते शादी करने वाले 29 वर्षीय Steve Smith जब सदरलैंड क्लब के लिए ग्लेन मैक्ग्रा ओवल में बैटिंग के लिए उतरे तो दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
  • स्मिथ ने दर्शकों को निराश न करते हुए सिर्फ 62 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया।

ICC Test Rankings में अब भी दुनिया के नंबर दो बल्लेबाज Steve Smith ने 92 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा और जब वह 85 रन बनाकर आउट हुए तो फिर से दर्शकों का अभिवादन किया। इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बॉल-टैम्परिंग के खुलासे के बाद Steve Smith और वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया गया था जबकि कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा था।

Miss World Manushi Chhillar ने कराया hot photo शूट

AsiaCup2018 INDvsBAN Rohit Sharma की शानदार पारी के बदलौत India ने Bangladesh को 7 विकेट से हराया

  • इसके बाद से इन तीनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिाय से बाहर गैर-अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इजाजत दी गई थी।
  • इसका फायदा स्मिथ और वॉर्नर ने कनाडा और कैरेबियन धरती पर टी20 टूर्नामेंट खेलते हुए अभ्यास करके उठाया।
  • वॉर्नर और Steve Smith का एक साल बैन मार्च 2019 में खत्म हो रहा है और माना जा रहा है
  • कि अगले साल मई में इंग्लैंड में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप और इंग्लैंड में एशेज सीरीज में इन दोनों की वापसी हो सकती है।

Share this story