AsiaCup2018 INDvsPAK Rohit Sharma और Shikhar Dhawan की शतकीय पारियां के बदलौत India ने Pakistan को 9 विकेट से हराया

AsiaCup2018 INDvsPAK Rohit Sharma और Shikhar Dhawan की शतकीय पारियां के बदलौत India ने Pakistan को 9 विकेट से हराया

Rohit Sharma और Shikhar Dhawan ने शतकीय पारियां

डेस्क-AsiaCup2018 INDvsPAK India क्रिकेट टीम ने Pakistan को 9 विकेट से हराकर AsiaCup2018 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। Pakistan ने 238 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 39.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

भारत की यह इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत रही वहीं Pakistan पर दूसरी। इससे पहले India ने Pakistan को 19 तारीख हुए मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। ओपनर Rohit Sharma और Shikhar Dhawan ने शतकीय पारियां खेल Pakistan की जीत के रास्ते बंद कर दिए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 33.3 ओवर में 210 रनों की साझेदारी हुई। धवन 16 चौको और 2 छक्कों की मदद से 100 गेंदों में 114 रन बनाकर आउट हुए।

Shikhar Dhawan का यह 15वां शतक रहा। वहीं रोहित का 19वां शतक रहा। रोहित 118 गेंदों में 7 चाैके आैर 4 छक्के की मदद से 111 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं 12 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले India गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में बेहतरीन वापसी करके Pakistan को शोएब मलिक की बड़ी अर्धशतकीय पारी के बावजूद AsiaCup सुपर फोर मैच में रविवार को यहां सात विकेट पर 237 रन ही बनाने दिए। India ने शुरू में ही तीन सफलताएं हासिल कर ली थी |

AsiaCup2018 INDvsPAK एक बार फिर Pakistan से Team India भिड़ंने को है तैयार

Ball Tampering मामले से बाहर हुए Steve Smith किया एक साल बाद Australian टीम जोरदार वापसी

  • लेकिन अच्छी फार्म में चल रहे शोएब (90 गेंदों पर 78 रन) और कप्तान सरफराज अहमद (44) ने तीसरे विकेट के लिये 107 रन जोड़कर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले Pakistanको इन झटकों से उबारा।
  • India ने हालांकि अंतिम आठ ओवरों में केवल 44 रन देकर अच्छी वापसी की।
  • Pakistan का स्कोर 42 ओवर के बाद चार विकेट पर 193 रन था
  • लेकिन इसके बाद अगले आठ ओवर में केवल एक बाउंड्री लगी।

Share this story