Google ने लॉन्च किया ऐसा App जिसपर आप सवालों का जवाब देकर कर सकते हैं Dollar में कमाई

Google Opinion Rewards ऐप पर आपको सर्वे (Survey) का जवाब देना होगा।

डेस्क-Google ने हाल ही में एक ऐसे ऐप को लॉन्च किया जिसपर आप सवालों का जवाब देकर डॉलर में कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप App की हेल्प से अपने स्टोरेज को मैनेज भी कर सकते हैं।

जाने क्या है Google Opinion Rewards ऐप

  • Google Opinion Rewards ऐप को आप Google Play Store पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस ऐप को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है।
  • प्ले स्टोर पर इसे 3.9 स्टार मिला है जिसे 6 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है।
  • इस ऐप की साइज 3.5 एमबी है।
  • इसे आप कम रैम और सस्ते स्मार्टफोन में भी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

India में पहला Desi GPS हुआ लॉन्च

जाने क्या है खास फीचर्स

  • Google Opinion Rewards ऐप पर आपको सर्वे (Survey) का जवाब देना होगा।
  • हर सही जवाब पर आप 1 डॉलर तक कमा सकते हैं।
  • यानी कि आप जितने ज्यादा सर्वे का सही जवाब देंगे उतनी है ज्यादा आपकी कमाई होगी।
  • अगर आप ऑन लाइन कमाई करना चाहते हैं, तो यह ऐप आपके बहुत काम आ सकता है।

कम डाटा, रैम और स्टोरेज की खपत करते हैं ये ऐप्स

YouTube Go

  • यह ऐप उन लोगों के लिए है जो लिमिटेड डाटा या धीमे इंटरनेट स्पीड पर यूट्यूब का यूज करना चाहते हैं।
  • ऐप में स्टेंडर्ड ऐप जैसे सारे फीचर्स मिलते हैं।

Google Pay

  • यह एक मोबाइल वॉलेट ऐप है।
  • इस ऐप के जरिए आप किसी के भी अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • इसके ऐप यूपीआई के तहत काम करता है जिससे आपको आईएफएसी कोड या अकाउंट नंबर की जरूरत नहीं होती है।
  • आप यूपीआई से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए पैसे का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

Youtube पर अब घर बैठे कैसे करें कमाई जाने टिप्स

Google Go

  • ऐप को इस तरह से बनाया गया है कि आप स्लो इंटरनेट स्पीड में भी Google search कर सकते हैं।
  • Google के मुताबिक इस ऐप से आप 40 फीसदी तक अपना डाटा बचा सकते हैं।

Files Go

  • ऐप जब लॉन्च हुआ था तब इससे केवल Bluetooth के जरिए फाइल ट्रांसफर की जा सकती थी।
  • लेकन अब आप इससे डायरेक्ट वाई-फाई की हेल्प से फाइल शेयर कर सकते हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे आप SHAREit का यूज करते हें।
  • इसके अलावा आप ऐप की हेल्प से अपने स्टोरेज को मैनेज भी कर सकते हैं।

Share this story