HMD ग्लोबल आज भारत में करेगा Nokia 5.1 Plus की कीमत की घोषणा

HMD ग्लोबल आज भारत में करेगा Nokia 5.1 Plus की कीमत की घोषणा

टीजर में Nokia 5.1 Plus का नाम नहीं लिया गया है लेकिन इसमें GameOn हैशटैग का यूज किया गया है।

डेस्क-इस फोन को Nokia 6.1 Plus के साथ हाल ही में लॉन्च किया गया था। कुछ ही दिन पहले Nokia 5.1 Plus का वीडियो टीजर कंपनी के भारतीय ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया था।

इस फोन को कंपनी ने एक गेमिंग डिवाइस बताया है। भारतीय मार्केट में इस फोन की टक्कर शाओमी Redmi Y2 से होगी।

Nokia 5.1 Plus

  • इस फोन को एक्सक्लूसिवली Flipkart पर पेश किया जाएगा।
  • Flipkart पर इसके लिए एक एड भी दिया गया है जिसमें लिखा है, “Launching Nokia 5.1 Plus. Helio P60 Processor. Price reveal on 24th Sept, 2 pm”. इस पेज पर क्लिक करने से फोन के अनाउंसमेंट पेज पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है।
  • यहां फोन के बारे में कोई डिटेल नही दी गई है।

Google ने लॉन्च किया ऐसा App जिसपर आप सवालों का जवाब देकर कर सकते हैं Dollar में कमाई

Nokia 5.1 Plus के फीचर्स

  • Nokia 5.1 Plus का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा।
  • इसमें 5.8 इंच एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1570 X 720 है।
  • इस फोन में यूजर्स को गेमिंग और व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
  • इसका सरफेस एरिया 90 फीसद है। इसमें 4 बड़े कोर्स और 4 छोटे कोर्स के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया है।
  • यह फोन एंड्रॉइड वन पर आधारित है।
  • इस फोन को 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट के साथ पेश किया गया है।
  • इसके अलावा 32 और 64 जीबी की Internal storage गई है।
  • यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

Time भी बताएगी और सेहत भी दुरुस्त रखेगी Samsung Smart Watch

Redmi Y2 की कीमत और फीचर्स

  • इस फोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू है।
  • इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।
  • वहीं, 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।
  • इस फोन में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720X1440 है।
  • यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है।
  • इसमें 32 जीबी और 64 जीबी की Internal storage दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है जिसपर MIUI 9.5 की स्कीन दी गई है।

3080 एमएएच की बैटरी

  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 2.0 माइक्रोन, एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है।
  • इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) का रियर कैमरा भी दिया गया है।
  • 12 मेगापिक्सल वाला सेंसर एफ/2.2 अपर्चर, 1.25 माइक्रोन और पीडीएफ से लैस है।
  • फोन को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Share this story