AsiaCup2018 में टीम का घराब प्रदर्शन के कारण Angelo Mathews से छीनी गई कप्तानी

AsiaCup2018 में टीम का घराब प्रदर्शन के कारण Angelo Mathews से छीनी गई कप्तानी

Angelo Mathews से वनडे और टी20 टीमों के कप्तान पद से त्यागपत्र देने के लिए कहा

डेस्क-AsiaCup2018 श्री लंका क्रिकेट बोर्ड ने AsiaCup में टीम के घराब प्रदर्शन के बाद रविवार को Angelo Mathews को कप्तान पद से हटाकर आगामी इंग्लैंड के दौरे के लिए उनके स्थान पर दिनेश चंदीमल को कमान सौंपी है।

बोर्ड ने कहा कि उसने Angelo Mathews से वनडे और टी20 टीमों के कप्तान पद से त्यागपत्र देने के लिए कहा था ताकि चंदीमल के लिये रास्ता साफ हो सके बोर्ड ने बयान में कहा, राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने Angelo Mathews से तुरंत प्रभाव से कप्तान पद छोडऩे का आग्रह किया था। बयान में यह नहीं बताया गया है किAngelo Mathews को क्यों हटाया गया।

BCCI के पूर्व अध्यक्ष Biswanath Dutt का हुआ निधन

AsiaCup2018 Rohit Sharma और Shikhar Dhawan की जोड़ी ने इन दो ओपनर का Record तोडा

  • AsiaCupमें टीम के लचर प्रदर्शन के बाद Angelo Mathews की कप्तानी की कड़ी आलोचना हो रही थी।
  • श्रीलंकाई टीम इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हारकर बाहर हो गयी थी।
  • चंदीमल पहले ही टेस्ट टीम के कप्तान हैं और अब वह तीनों प्रारूप में देश की अगुवाई करेंगे।
  • इंग्लैंड दस अक्तूबर से होने वाले श्रीलंका दौरे में पांच वनडे, एक टी20 और तीन टेस्ट मैच खेलेगा।

Share this story