हर Beauty Problem को दूर करता है Honey जाने कैसे

हर Beauty Problem को दूर करता है Honey जाने कैसे

नारियल के तेल में कुछ बूंदे Honey की मिलाकर कंडीशनर की तरह इस्तेमाल करें।

डेस्क-गुणों से भरपूर Honey में कई प्रॉब्लम्स का समाधान छिपा रहता है। जहां शहद का सेवन आपको कई बीमारियों को दूर करता है।

वहीं, सुंदरता को निखारने के लिए भी शहद कारगर उपाय है।शहद में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम तत्व होते हैं, जिससे स्किन की हर समस्याएं मिनटों में दूर हो जाती है।

आइये जानते है कि कैसे Honey के इस्तेमाल करने से आपको हर ब्यूटी प्रॉब्लम को दूर करने मदद करता है


मुहांसे या दाग-धब्बे

  • मुंहासे हो या दाग-धब्बे, रात को सोने से पहले कच्चा शहद लगाएं।
  • फिर सुबह पानी के साथ चेहरा धो लें।
  • इससे आपको कुछ दिन में ही फर्क नजर आने लगेगा।

नैचुरल मॉश्‍चराइजर

  • शहद एक प्रकार का प्राकृतिक मॉश्‍चराइजर है।
  • यह त्‍वचा को सूखा होने से बचाता है और उसे नमी देता है, जिससे स्किन कई प्रॉब्लम से बची रहती है।

प्राकृतिक हेयर कंडीशनर

  • नारियल के तेल में कुछ बूंदे शहद की मिलाकर कंडीशनर की तरह इस्तेमाल करें।
  • इससे न केवल आपके बाल सॉफ्ट होंगे बल्कि उनमें मजबूती भी आएगी।

होंठों के लिए

  • बदलते मौसम में पठे होंठों की समस्या दूर करने के लिए शहद को दिन में 3 बार लगाकर मसाज करें और फिर पानी से धो लें।
  • इससे आपके होंठ बार-बार नहीं फटेंगे।

एंटी-एजिंग

  • शहद में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो स्किन में होने वाली झुर्रियों और रिकंल्स की प्रॉब्लम को रोक देता है।
  • इसके साथ ही शहद खाने या लगाने से मृत कोशिकाओं में जान आ जाती है।

Cancer जैसी घातक रोग के लिए रामबाण है दालचीनी

फेसमास्क

  • फेस का ग्लो बढ़ाने के लिए 1 एग व्हाइट और 1 टीस्पून शहद मिक्स करके पेक बनाएं और चेहरे पर लगा लें।
  • सूखने पर पानी से मुंह धोें। इससे त्वचा निखरी दिखाई देगी।

हेयर कलर

  • बालों को नैचुरली कलर करना चाहते हैं तो चाय पत्ती के पानी में शहद स्प्रे करें।
  • फिर शॉवर कैप से सिर को ढक लें और अगले दिन सिर धोनेएं।
  • इससे बालों में शाइन और हल्का भूरा रंग आ जाएगा।

ब्लैक हैड्स

  • ब्लैकहैड्स को नैचुरल तरीके से साफ करना चाहते हैं तो शहद का इस्तेमाल करें।
  • ब्लैकहैड्स निकालने के लिए शहद में नींबू का रस मिलाकर लगाएं।

दो मुंहे बाल

  • शहद में जैतून का तेल मिक्स करके रात को सोने से पहले बालों के किनारों पर लगाएं।
  • सुबह बालों को शैम्पू से धोएं।
  • हफ्ते में कम से कम 2 बार ऐसा करें।
  • कुछ समय में ही आपको फर्क नजर आने लगेगा।

रावण ने लक्ष्मण को कौन सी तीन बातें बताईं थी जिससे जीवन में सफलता पाई जा सकती है

Share this story