INDWvsSLW भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 51 रनों से हराया

INDWvsSLW भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 51 रनों से हराया

Harmanpreet Kaur ने 63 रनों की पारी खेली

डेस्क- INDWvsSLW भारतीय महिला टीम ने पांच मैचों की टी20 श्रृंखला का आज पांचवा मैच खेला गया जिसमे यह भी भारतीय टीम ने श्रीलंका को 51 रनों हारा दिया | भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 105 रनों पर all out कर दिया वही भारत की तरफ से Poonam Yadav ने 3 विकेट और Deepti Sharma,Radha Yadav ने 2-2 विकेट लिए है |

भारत की और से Harmanpreet Kaur ने 63 रनों की पारी खेली और इसके बाद Jemimah Rodrigues ने 46 रनों की पारी खेली है भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 156 रन बनाने को दिए इसके जवाब में श्रीलंका 105 रनों पर all out हो गई |

INDW 156 (18.3 Ovs)

SLW 105-all out (17.4 Ovs)

CRR: 5.94
India Women won by 51 runs
  • इससे पहले श्रीलंका से एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से जीती थी।
  • आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच देर से शुरू हुआ और इसे 17 ओवर का कर दिया गया।
  • भारतीय टीम ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को निर्धारित 17 ओवर में पांच विकेट पर 134 रन बनाने दिया।
  • श्रीलंका के लिए चमारी अटापट्टू ने 31 और शशिकला सिरिवर्धने ने 40 रन बनाये।
  • भारत ने इस लक्ष्य को 15.4 ओवर में तीन विकेट के नुकासान पर हासिल कर लिया।

भारतीय टीम चार ओवर में 41 रन पर तीन विकेट गवां कर संघर्ष कर रही थी लेकिन फार्म में चल रही रोड्रीगेज और अनुजा की अर्धशतकीय पारियों ने उसे आसानी से जीत दिला दी। पिछले मैच में 57 रन बनाने वाली रोड्रीगेज ने इस मैच में 37 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये। अनुजा ने 42 गेंद की पारी में 54 रन बनाये। श्रीलंका के लिए तीनों विकेट ओशादी रणसिंघे ने लिये।

Share this story