राहुल गांधी से लेकर Sports तक पढ़िए आज की पूरी खबर

राहुल गांधी से लेकर Sports तक पढ़िए आज की पूरी खबर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना

दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने PM मोदी पर निशाना साधा है और कहा कि राफेल, ललित मोदी, विजय माल्या, नोटबंदी, इन सब में चोरी है। एक-कर कर हम दिखा देंगे कि नरेंद्र मोदी चौकीदार नहीं हैं, वो चोर हैं। अभी तो सिर्फ शुरुआत हुई है। अभी देखना बहुत मजा आएगा। आने वाले दो-तीन महीनों में हम आपको बहुत मजा दिखाएंगे।

अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। ये भी कहा कि आपको सबको याद होगा जब प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि मैं प्रधानमंत्री नहीं देश का चौकीदार बनना चाहता हूं लेकिन खुद को देश का चौकीदार कहने वाले ने देश को लूटने का काम किया। राहुल ने कहा कि जब अनिल अंबानी की कंपनी से डील कराई गई थी |

INDWvsSLW भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 51 रनों से हराया

INDWvsSLW भारतीय महिला टीम ने पांच मैचों की टी20 श्रृंखला का आज पांचवा मैच खेला गया जिसमे यह भी भारतीय टीम ने श्रीलंका को 51 रनों हारा दिया | भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 105 रनों पर all out कर दिया वही भारत की तरफ से Poonam Yadav ने 3 विकेट और Deepti Sharma,Radha Yadav ने 2-2 विकेट लिए है |

भारत की और से Harmanpreet Kaur ने 63 रनों की पारी खेली और इसके बाद Jemimah Rodrigues ने 46 रनों की पारी खेली है भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 156 रन बनाने को दिए इसके जवाब में श्रीलंका 105 रनों पर all out हो गई |

केंद्रीय मंत्री आर एस प्रसाद ने कहा कांग्रेस पार्टी का करेंगे पर्दाफाश

केंद्रीय मंत्री आर एस प्रसाद ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी भी राष्ट्रीय पार्टी अध्यक्ष ने कभी प्रधान मंत्री के बारे में ऐसी टिप्पणियां नहीं की हैं। हम कांग्रेस पार्टी का पर्दाफाश करेंगे राहुल गांधी की टिप्पणी अभी शुरू हो गया है।

कांग्रेस के लिए शर्म की बात है कि राहुल गांधी जैसे व्यक्ति, जो गैर जिम्मेदार है और झूठा है,उनका अध्यक्ष है।

हम किसी ऐसे नेता से कुछ और उम्मीद नहीं कर सकते जिसके पूरे परिवार को घोटालों में दफनाया गया है |

Asia Cup 2018 INDvsAFG Afghanistan के खिलाफ आज इन खिलाडियों को मिल सकता है मौका

Asia Cup 2018 INDvsAFG भारतीय क्रिकेट टीम Asia Cup सुपर फोर के अंतिम मैच में मंगलवार को जब यहां Afghanistan का सामना करेगी तो उसे उम्मीद रहेगी कि अब तक बल्लेबाजी का खास मौका नहीं पाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाजों को क्रीज पर समय बिताने का पर्याप्त मौका मिलेगा।

भारत फाइनल से पहले बुमराह और भुवनेश्वर को इस मैच में विश्राम दे सकता है। ऐसे में दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद में से किन्हीं दो को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। जहां तक Afghanistan की बात है तो मजबूत भारत पर जीत दर्ज करके वह अपने अभियान का अच्छा अंत करना चाहेगा |

सत्यम, शिवम और सुंदरम का रहस्य जानिए

सत्यम, शिवम और सुंदरम के बारे में सभी ने सुना और पढ़ा होगा लेकिन अधिकतर लोग इसका अर्थ या इसका भावार्थ नहीं जानते होंगे। वे सत्य का अर्थ ईश्वर, शिवम का अर्थ भगवान शिव से और सुंदरम का अर्थ कला आदि सुंदरता से लगाते होंगे, लेकिन अब हम आपको बताएंगे कि आखिर में हिन्दू धर्म और दर्शन का इस बारे में मत क्या है।

हालांकि वेद, उपनिषद और पुराणों में इस संबंध में अलग अलग मत मिलते हैं

लेकिन सभी उसके एक मूल अर्थ पर एकमत हैं। धर्म और दर्शन की धारणा इस संबंध में क्या हो सकती है

यह भी बहुत गहन गंभीर मामला है। दर्शन में भी विचारधाएं भिन्न-भिन्न मिल जाएगी

लेकिन आखिर सत्य क्या है इस पर सभी के मत भिन्न हो सकते हैं।

Share this story