प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा वोट बैंक की राजनीति ने समाज को दीमक की तरह तबाह कर दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा वोट बैंक की राजनीति ने समाज को दीमक की तरह तबाह कर दिया

मध्यप्रदेश-मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में 15 सालों से सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार जहां विकास के दम पर दोबारा सरकार बनाने की कोशिश में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज्य पहुंचे है |

#WATCH PM Narendra Modi addresses party workers in Bhopal. #MadhyaPradesh https://t.co/CMrVosQmHZ

— ANI (@ANI) September 25, 2018

PM मोदी ने कहा ये पार्टी हिंदुस्तान में गठबंधन करने में सफ़ल नही हो रही है इस लिए भारत के बहर गठबंधन खोजा जा राहा है। दुनिया के देश अब तक करेगे की भारत में प्रधानमंत्री कां होगा? कांग्रेस पार्टी क्या है हो गया है आप क्या सत्ता को के बाद अपने तुलन भी खो दिया है |

ऐसी 100 साल पुरानी पार्टी की हालत है कि वे बहुत छोटी पार्टियों के प्रमाण पत्र मांग रहे हैं। अगर उन्होंने पिछले चार वर्षों में आत्मनिरीक्षण किया होता तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हैं |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ने जब यूपीए सत्ता में थी, तो वे बीजेपी शासित राज्यों के दुश्मन की तरह काम करते थे। मैं एक मुख्यमंत्री था और यदि किसी केंद्रीय मंत्री ने मुझे नमस्ते भी किया था और अगले दिन फोटो अख़बार में प्रकाशित हुआ था, तो मंत्री डरते थे कि अब उनका करियर खत्म हो गया है |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हम वो लोग है जिन्हें महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय। देश की राष्ट्र की राजनीति के लिए ये 3 महापुरुष, उनमें से सभी को बहुत प्यार है, उन्हें देश में कोई रूचि नहीं है, उन्हें अपनी समस्याओं से निपटना होगा।

हमारे देश में वोट बैंक की राजनीति ने समाज को दीमक की तरह तबाह कर दिया है और इसीलिए आज़ादी के 70 साल में जो बर्बादी आयी उससे अगर देश को बचाना है तो हमारे सामने ये वोट बैंक की राजनीति की दीमक से देश को मुक्त ये भाजपा की विशेष जिम्मेदारी है।

INDWvsSLW भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 51 रनों से हराया

सत्यम, शिवम और सुंदरम का रहस्य जानिए

  • सबका साथ सबका विकास ये सिर्फ चुनावी नारा नहीं है। उज्जवल भारत के लिए, कोटि-कोटि भारतीय आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए सोच समझ के चुना हुआ ये हमारा मार्ग।
  • पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का चिंतन, उनका जीवन, उनके आचार, उनके विचार आज भी हमारी प्रेरणा है।
  • हम सभी कार्यकर्ताओं पर हमारे महान नेताओं और पार्टी के लिए जान देने वाले हजारों कार्यकर्ताओं का कर्ज है
  • इस कर्ज को चुकाने का कोई भी मौका हम अपने हाथ से जाने नहीं देंगे।

Share this story