Job न मिलने की वजह से न हो परेशान,ये भी है earning के अच्छे option

Job न मिलने की वजह से न हो परेशान,ये भी है earning के अच्छे option

जानिए आप क्या कुछ कर के अच्छी earning कर सकते हैं।

डेस्क-आज के नए दौर में घर चलाने के लिए एक job का होना पहली प्राथमिकता है। प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां काफी मेहनत के बाद मिलती हैं।

अगर आप भी नई job के इंतजार में Corporate office के चक्कर काटकर परेशान हो गए हैं या फिर आप अपने घर के खर्च की टेंशन लेकर अपनी वर्तमान नौकरी को छोड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं तो हमारी यह खबर आपके लिए ही है।

आपको कमाई के ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जहां आपको न बॉस की परेशानी होगी और न ही नौकरी खोने की चिंता। जानिए आप क्या कुछ कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Flipkart के The Big Billion Days सेल की हो रही शुरुआत इस दिन से

Instagram Marketing

  • यह earning करने का एक नया तरीका है।
  • अगर आपके पास फोटो और वीडियो की फील्ड में अच्छा हुनर है तो आप कई कंपनियों के Instagram फीड फुल करने का ऑफर पा सकते हैं।
  • इसके लिए बेसिक ट्रेनिंग की जरुरत होगी।
  • आप इसके लिए Online course भी कर सकते हैं।
  • www.udemy.com ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म है, जहां पर Instagram course मौजूद है।
  • इस कोर्स के लिए आपको फीस भरनी होगी।
  • आप इसमें प्रशिक्षित होकर घर बैठे भी earning शुरू कर सकते हैं।

IT Specialist

  • लगभग हर Corporate office में ऐसे लोगों की जरूरत होती है।
  • थोड़ी बहुत ट्रेनिंग लेने भर से आपका काम चल सकता है।
  • इस काम में गूगल का नौ महीने का आईटी सपोर्ट प्रोफेशनल सर्टिफिकेट आपकी हेल्प कर सकता है।
  • वहीं इसके लिए आपको स्कॉलरशिप भी मिल सकती है।
  • आप https://www.uso.org/google पर इस संबंध में ज्यादा जानकारी पा सकते हैं।
  • ऐसे लोग पार्ट टाइम या भी इस तरह का काम कर अच्छी earning कर सकते हैं।

WhatsApp के जरिये अब कर सकेंगे insurance claim

Social Media Marketing Consultant

  • आमतौर पर कंपनियों को अपने और अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए Social Media Marketing Consultant की जरुरत होती है।
  • सोशल मीडिया आज के वक्त में कमाई का बड़ा जरिया हो चुका है और इसे कंपनियां भी बखूबी समझती हैं।
  • बाजार में अक्सर ऐसे लोगों की मांग रहती ही है।
  • अगर आप यह काम कर सकते हैं तो यह फील्ड आपके लिए बेहतर है।

Graphic designer

  • फुल टाइम और फ्रीलांसिंग के तौर पर ऐसे लोगों की काफी मांग रहती है।
  • Linked-in पर अक्सर ऐसे लोगों के लिए वैकेंसी निकलती रहती है।
  • माना जाता है कि सोशल मीडिया पर अपनी बात सीधे और असरदार तरीके से रखने में ग्राफिक्स हेल्प करता है।
  • इस फील्ड में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
  • आप दिल्ली के कॉलेज ऑफ आर्ट से इसकी डिग्री ले सकते है।
  • इसके अलावा कई प्राइवेट संस्थान भी Graphic designer का कोर्स कराते हैं।

Share this story