Fake News पर रोक के लिए Reliance Jio की मदद ले रहा Whatsapp

Fake News पर रोक के लिए Reliance Jio की मदद ले रहा Whatsapp

Reliance के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले वर्ष Jio phone लांच किया था।

डेस्क -Facebook का Whatsapp Reliance Jio के साथ मिलकर Fake News के बारे में जागरुकता फैलाने पर काम कर रहा है।

भारतीय टेलीकाम आपरेटर ने एक सप्ताह पहले अपने लाखों ग्राहकों के लिए मैसेजिंग सर्विस शुरू की है। उसके लाखों ग्राहक इंटरनेट से लैस फोन का इस्तेमाल करते हैं।

क्या आप अपने Smartphone के बिना कहीं जाने की सोच सकते हैं नही लेकिन क्यों

  • Jio ने इसी महीने 2.5 करोड़ से ज्यादा Jio phone ग्राहकों को Whatsapp एक्सेस दिया है।
  • इनमें से कई पहली बार इंटरनेट यूजर बने हैं। यह एक्सेस ऐसे समय में दिया गया है |
  • जब मैसेजिंग सर्विस अपने प्लेटफार्म पर Fake और भड़काऊ टेक्स्ट और वीडियो से जूझ रहा है।

जाने सुकन्या समृद्धि योजना आपके लिए कैसे हैं फायदेमंद

  • Reliance के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले वर्ष Jio phone लांच किया था।
  • इंटरनेट से लैस उपकरण 1500 रुपये जमा कराने वालों को मुहैया कराया गया है।
  • यह राशि वापसी योग्य है। शुरू में इस उपकरण पर Whatsapp इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी।
  • इसके अलावा कई लोकप्रिय स्मार्टफोन फीचर नहीं थे।

aapkikhabar Aadhaar कानून की वैधानिकता पर Supreme court का फैसला आज

Share this story